शिल्पा शेंट्टी के घर चोरी
अभिनेत्री शिल्पा शेंट्टी और कारोबारी राज कुंद्रा के जुहू स्थित घर से एक मंहगा म्यूजिक सिस्टम और आई पैड चोरी हो गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि चोरी इस ...और पढ़ें

मुंबई। अभिनेत्री शिल्पा शेंट्टी और कारोबारी राज कुंद्रा के जुहू स्थित घर से एक मंहगा म्यूजिक सिस्टम और आई पैड चोरी हो गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि चोरी इस सप्ताह की शुरुआत में हुई।
जुहू पुलिस स्टेशन के अधिकारी के मुताबिक, अभिनेत्री के मैनेजर ने गत 16 अक्टूबर को चोरी की एफआइआर दर्ज कराई थी। फिलहाल किसी को पकड़ा नहीं गया है, लेकिन जांच जारी है। इस बीच राज कुंद्रा और शिल्पा शेंट्टी अपने होम प्रोडक्शन एसेंशियल सपोर्ट एंड मीडिया प्राइवेट लिमिटेड की पहली फिल्म 'ढिशकियाऊं' पर काम कर रहे हैं। फिल्म का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है। फिल्म का निर्माण एरोस इंटरनेशन के सहयोग से किया जा रहा है। इस फिल्म में अभिनेता सनी देओल, हरमन बावेजा प्रमुख भूमिका में दिखाई देंगे, वहीं अभिनेत्री आयशा खन्ना अपने करियर की शुरुआत कर रही हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।