Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नामकरण शो में रीमा लागू को Replace करेंगी रागिनी शाह

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Sat, 20 May 2017 05:34 PM (IST)

    टीवी सीरियला 'नामकरण' में अब आपको दयावंती वेन के किरदार में रागिनी दिखाई देंगी।

    नामकरण शो में रीमा लागू को Replace करेंगी रागिनी शाह

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। रीमा लागू के निधन के बाद इस बात को लेकर काफी चर्चा चल रही थी कि आखिरकार 'नामकरण' शो में अब उनकी जगह कौन होगा। लेकिन अब यह फाइनल हो गया है कि, रागिनी शाह सीरियल में रीमा को रिप्लेस करेंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चूंकि रीमा का किरदार शो में सशक्त रहा है और अहम रहा है। शो के आनेवाले ट्रैक में रीमा नज़र आने वाली थीं। मृत्यु से आठ घंटे पहले तक भी वह इसी शो की शूटिंग कर रही थीं। ऐसे में यह सवाल बहुत बड़ा था, कि आखिरकार कौन करेगा रीमा को रिप्लेस? पहले सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शो में रीमा की रिप्लेसमेंट की तलाश रागिनी शाह पर आकर रुकी थी। रागिनी ने कई शोज़ में दमदार किरदार निभाये हैं। खासतौर से 'दीया और बाती हम' में उनका ताई सा का किरदार दर्शकों को काफी पसंद आया था। इसलिए अब यह कन्फर्म हो गया है कि, रागिनी ही रीमा को रिप्लेस करेंगी। वो दयावंती मेहता का किरदार निभाएंगी। 

    यह भी पढ़ें: Half girlfriend के लिए अर्जुन कपूर ने सुबह 5 बजे लगाये थे दो टकीला शॉट्स

    रीमा की जगह अब रागिनी ही नामकरण सीरियल में दयावंती बेन बनेंगी। हालांकि इससे पहले खबरें यह भी थीं कि रीमा के किरदार के लिए वंदना पाठक के नाम पर भी विचार किया गया था। 

    comedy show banner
    comedy show banner