Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Half girlfriend के लिए अर्जुन कपूर ने सुबह 5 बजे लगाये थे दो टकीला शॉट्स

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Sun, 21 May 2017 02:19 PM (IST)

    फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर फिल्म 'हिंदी मीडियम' से हुई है।

    Half girlfriend के लिए अर्जुन कपूर ने सुबह 5 बजे लगाये थे दो टकीला शॉट्स

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। फिल्म अभिनेता अर्जुन कपूर की फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' इस शुक्रवार को रिलीज़ हो चुकी है। फिल्म के एक सीन के लिए अर्जुन कपूर ने दो टकीला शॉट्स सुबह 5 बजे लगाये था ताकि सीन रियल लग सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म अभिनेता अर्जुन कपूर और फिल्म अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म में अर्जुन कपूर एक ऐसे युवा की भूमिका में नज़र आ रहे हैं, जिनकी प्रेमिका उनसे बिछड़ गई है और इसलिए वह उनकी तलाश में अमेरिका के कई पब में भी जाते है। ऐसे ही एक सीन में उनकी लड़ाई फिल्म में उनके दोस्त से हो जाती है। इस फिल्म के उस सीन में गहराई लाने के लिए अर्जुन कपूर ने सुबह 5 बजे 2 टकीला शॉट्स लगाए थे। अर्जुन कपूर कहते हैं, ''जब मैं न्यूयॉर्क में रस्ते पर अपने दोस्त से लड़ता हूं। ऐसा सीन मैंने अपनी जिन्दगी में कभी भी नहीं किया था। बहुत बार आशा की थी मुझे ऐसा रोल करने मिलेगा। इसका कारण है कि पूरी फिल्म में मैं अपने दोस्त से मार खाता हूं। इसलिए वह पहला सीन है जब मैं उसे वापस मार देता हूं और कहता हूं तुम्हारा प्यार, प्यार और हमारा प्यार बीप। तो मैंने उस सीन के लिए निर्देशक मोहित सूरी को बताया भी कि मैंने यह सीन कई बार पढ़ा है लेकिन मुझे लगता है कि मुझे यह सीन करने के लिए 2 शॉट्स लगाने चाहिए। उस किरदार का फील लाने के लिए मैंने सुबह-सुबह 2 टकीला शॉट्स लगाए। इतना ही नहीं यह करते हुए मुझे खाली पेट भी रहना पड़ा ताकि मुझे पूरा असर हो और सीन अच्छा बनकर आये।''

    यह भी पढ़ें: Bollywood के 'रैम्बो' को Hollywood के 'रैम्बो' ने दी नसीहत, First look भी देखिए

     

    फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर फिल्म 'हिंदी मीडियम' से हुई है। दोनों ही फ़िल्में इसी शुक्रवार को रिलीज़ हुई है।

    comedy show banner
    comedy show banner