पहले दिन रितिक से आगे निकले शाहरुख़, रईस को मिले इतने करोड़
वैसे पहले दिन की कमाई में शाहरुख़ खान बाकी दोनों खानों से पीछे रह रहे।आमिर खान की 'दंगल' ने पहले दिन 29 करोड़ 78 लाख जबकि सलमान खान की 'सुल्तान' ने 36 करोड़ 54 लाख रूपये का कलेक्शन किया।
मुंबई। बॉक्स ऑफिस पर इस साल के हुए सबसे बड़े टकराव में बाज़ी शाहरुख़ खान के हाथ लगी है और उनकी फिल्म रईस ने पहले दिन 20 करोड़ से ज़्यादा का कलेक्शन लेकर रितिक रोशन की काबिल को पीछे छोड़ दिया है।
ट्रेड सर्किल से मिले आंकड़ों के मुताबिक इस बुधवार यानि 25 जनवरी को रिलीज़ हुई राहुल ढोलकिया डायरेक्टेड रईस ने पहले दिन 20 करोड़ 42 लाख रूपये का कलेक्शन किया है। देश के कई भागों में रईस ने बहुत ही अच्छा कारोबार किया है। रिपब्लिक डे के साथ मिले इस लॉन्ग वीकेंड के कारण इस बार रईस और काबिल को बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद है , हालांकि काबिल की पहले दिन की कमाई 10 करोड़ 43 लाख रूपये आंकी गई है। वैसे पहले दिन की कमाई में शाहरुख़ खान बाकी दोनों खानों से पीछे रह रहे।आमिर खान की 'दंगल' ने पहले दिन 29 करोड़ 78 लाख रूपये की कमाई की थी जबकि सलमान खान की 'सुल्तान' ने पहले दिन 36 करोड़ 54 लाख रूपये का कलेक्शन किया।
मनाइए 26 जनवरी , रेडियो सिटी पर सुनिए गणतंत्र का संगीत
शाहरुख़ खान की रईस ने ओवरसीज़ में भी अच्छी कमाई की है। ट्रेड सर्किल से मिले आंकड़ों में मुताबिक रईस को ऑस्ट्रेलिया से करीब 93 लाख 40 हजार रूपये , न्यूजीलैंड से 10 लाख 93 हजार और यू के बॉक्स ऑफिस से 74 लाख रूपये की कमाई हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।