Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Padman को लेकर राधिका आप्टे को फिल्ममेकर्स पर है पूरा भरोसा

    अक्षय की इस साल जॉली एलएलबी 2 और टॉयलेट एक प्रेम कथा फिल्में आई थीं।

    By Rahul soniEdited By: Updated: Tue, 24 Oct 2017 12:18 PM (IST)
    Padman को लेकर राधिका आप्टे को फिल्ममेकर्स पर है पूरा भरोसा

    मुंबई। अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अगली फिल्म पैडमैन को लेकर व्यस्त हैं। इस फिल्म में राधिका आप्टे भी हैं। पैडमैन को लेकर राधिका एेसी आशा करती हैं कि टीम सोशल एक्टिविस्ट की स्टोरी के साथ जस्टिस करने में सफल रहेगी।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टॉयलेट को लेकर जागरूकता फैलाने वाली फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा के बाद अब अक्षय महिलाओंं के हाइजीन को लेकर बन रही फिल्म पैडमैन में जल्द दिखाई देंगे। इस फिल्म में राधिका आप्टे और सोनम कपूर अहम किरदार निभाती नज़र आएंगी। पीटीआई की ख़बर के मुताबिक राधिका आप्टे का मानना है कि यह फिल्म सोशल एक्टिविस्ट अरुणाचलम मुरुगनाथम की स्टोरी के साथ जस्टिस करने में कामयाब रहेगी। टीम ने पूरी कोशिश की है कि उनकी जिंदगी की कहानी को बेहतर तरीके से पेश किया जाए। डायरेक्टर आर बाल्की की यह फिल्म सोशल एक्टिविस्ट अरुणाचलम मुरुगनाथम की जिंदगी पर आधारित है जिन्होंने महिलाओं के लिए कम कीमत वाले सेनेटरी पैड्स बनाने वाली मशीन तैयार की। राधिका कहती हैं कि, यह बहुत ही सेंसेटिव सब्जेक्ट है जिसे सामने लाने की जरूरत है। मुझे पूरा भरोसा है कि इस फिल्म के मेकर्स अच्छे से इस कहानी को प्रस्तुत करेंगे। आगे राधिका ने कहा कि, आर बाल्की और अक्षय कुमार के साथ काम करना बहुत अच्छा एक्सपीरियंस रहा।। वही सोनम कपूर मेरी फ्रेंड है जो एक अमेजिंग फ्रेंड हैं। 

    यह भी पढ़ें: Box Office: गोलमाल अगेन ने पहले दिन रचा इतिहास, कमाई जानकर हो जाएंगे हैरान

    आपको बता दें कि, पैडमैन अगले साल अप्रैल में रिलीज़ होगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार, राधिका आप्टे और सोनम कपूर महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। अक्षय की इस साल जॉली एलएलबी 2 और टॉयलेट एक प्रेम कथा फिल्में आई थीं। बता दें कि, अगले साल अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड भी आएगी जो अगस्त में रिलीज़ होगी।