Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस ‘बलूच’ ने जीता हिन्दुस्तान का दिल

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Tue, 23 Aug 2016 07:50 PM (IST)

    भारतीय फिल्मों में ज़माने से पाकिस्तानी गायकों की पैठ रही है। रेशमा से लेकर राहत फ़तेह अली खान तक, ये सिलसिला लगातार चलता जा रहा है।

    Hero Image

    मुंबई। बलूचिस्तान में पाकिस्तानी अत्याचार की कहानियां आप रोज सुनते होंगे, लेकिन आपने सरहदों को लांघकर संगीत के नए रिश्ते बनाने आई कुरत-उल-आइन बलूच को अब तक किसी हिंदी फिल्म में गाते नहीं सुना होगा।

    क्यू बी के नाम से से मशहूर इस पाकिस्तानी सिंगर ने अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'पिंक' में ‘कारी कारी’ गाना गाकर अपने बॉलीवुड सफ़र की शुरुआत की है। अनिरुद्ध रॉय चौधरी निर्देशित 'पिंक' का ये गाना तापसी पन्नू पर फिल्माया गया है। तनवीर गाजी के लिखे बोल को शांतनु मोइत्रा ने संगीत दिया है, जिन्होंने 'पिंक' के निर्माता शूजीत सरकार की फिल्म 'मद्रास कैफे' में भी संगीत दिया था। चार साल पहले अपना करियर शुरू करने वाली कुरत कोक स्टूडियो के जरिये यंग जनरेशन में काफी लोकप्रिय हुई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान की ट्यूबलाइट ओरिजिनल नहीं, हॉलीवुड फिल्म की रीमेक है!

    सिर्फ 28 साल की ये पाकिस्तानी सिंगर म्यूजिक कम्पोज भी करती हैं और अभिनय भी। कुरत को कई सारे अवार्ड्स भी मिल चुके हैं। कुरत के बारे में शूजीत कहते हैं, कि युवा वर्ग में काफी क्रेज बना चुकी इस पाकिस्तानी सिंगर को हिंदी फिल्मों में मौक़ा देकर वो भी काफी उत्साहित हैं।

    नवाजउद्दीन सिद्दीकी के लिए गोल्फ खेलना नहीं, कुछ और था असली चैलेंज

    भारतीय फिल्मों में ज़माने से पाकिस्तानी गायकों की पैठ रही है। रेशमा से लेकर राहत फ़तेह अली खान तक, ये सिलसिला लगातार चलता जा रहा है। पिछले साल पकिस्तान के ही सिंगर सैयद असरार शाह ने ‘अफगान जलेबी’ गाकर धूम मचा दी थी।