Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राम गोपाल वर्मा के सनी ट्वीट पर बढ़ा बवाल, सिने मजदूरों ने रोकी सरकार की शूटिंग

    फिल्म सरकार 3 में अमिताभ बच्चन एक बार फिर लीड रोल में हैं और फिल्म सात अप्रैल को रिलीज़ होने वाली है।

    By Rahul soniEdited By: Updated: Fri, 10 Mar 2017 07:05 AM (IST)
    राम गोपाल वर्मा के सनी ट्वीट पर बढ़ा बवाल, सिने मजदूरों ने रोकी सरकार की शूटिंग

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। महिला दिवस के मौके पर राम गोपाल वर्मा के किये गए एक ट्वीट को लेकर बवाल थमने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है। पुलिस में शिकायत के बाद अब शूटिंग में काम करने वाले मजदूरों ने फिल्म सरकार 3 सेट पर काम रोक दिया जिसकी वजह से शूटिंग बंद करनी पड़ी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि राम गोपाल वर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर ये ट्वीट किया था कि "मैं ऐसी कामना करता हूं कि सभी महिलाएं पुरुषों को उतनी खुशी दें जितनी सनी लियोनी ने दी है।" इस ट्वीट को लेकर जमकर बवाल हुआ और गोवा के मापुसा पुलिस थाने में सोशल एक्टिविस्‍ट विशाखा भांबरे ने शिकायत दर्ज करवाई। इस बीच आज फिल्मों की शूटिंग में काम करने वाले मजदूरों की संस्था 'फिल्म स्टूडियोज सेटिंग्स एंड एलाइड मजदूर यूनियन ने वर्मा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और कहा कि जब तक वो अपने कहे की माफ़ी नहीं मांगते उनका विरोध किया जाएगा। गुरुवार को मुंबई के वर्सोवा इलाके के एक मैदान में राम गोपाल वर्मा जब सरकार 3 का क्लाइमेक्स फिल्मा रहे थे ठीक उसी समय मजदूरों ने काम बंद कर दिया। यूनियन के महासचिव गंगेश्वर लाल श्रीवास्तव ने जागरण डॉट कॉम को बताया कि हमारे संगठन के सदस्यों को जब विरोध का पता चला तो वो काम बंद कर सेट से बाहर आ गए। महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी किये जाने की माफ़ी मांगे जाने तक उनका विरोध जारी रहेगा।

    Exclusive : रह गई थी विद्या की कहानी अधूरी, इस फिल्म में जा कर होगी पूरी

    शूटिंग के दौरान आग लगने से जुड़ा एक सीन फिल्माया जाने वाला था और रामू जी भी वहां मौजूद थे लेकिन विरोध के बाद वो चले गए और सेट पर सामान वैसे का वैसे बिखरा रहा , जिसकी कुछ तस्वीरें वायरल हुई हैं। राम गोपाल वर्मा अक्सर उटपटांग ट्वीट कर विवादों में आ जाते हैं।

    Exclusive : जब डायरेक्टर ही बन गया इस फिल्म की हिरोइनों के मेकअप का दुश्मन

    इससे पहले भी वो करण जौहर सहित बॉलीवुड के कई फिल्मकारों से ट्विटर पर झगड़ा कर चुके हैं। फिल्म सरकार 3 में अमिताभ बच्चन एक बार फिर लीड रोल में हैं और फिल्म सात अप्रैल को रिलीज़ होने वाली है।