Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive : जब डायरेक्टर ही बन गया इस फिल्म की हिरोइनों के मेकअप का दुश्मन

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Thu, 09 Mar 2017 07:33 PM (IST)

    फिल्म 'बेगम जान' में विद्या बालन के आर्टिस्टों की बड़ी फ़ौज है। फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज़ हो रही है।

    Hero Image
    Exclusive : जब डायरेक्टर ही बन गया इस फिल्म की हिरोइनों के मेकअप का दुश्मन

    मुंबई। अच्छा दिखना सबको पसंद है। चाहे वो आम आदमी हो या फिर कोई सेलेब्रिटी। हिरोइन तो खासकर। जब फिल्म की बात हो तो जरूर। लेकिन आपको को जानकार हैरत होगी कि फिल्म 'बेगम जान' के डायरेक्टर ने अपनी हिरोइनों को मेकअप ही नहीं करने दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्या बालन स्टारर फिल्म 'बेगम जान' को श्रीजीत मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है। बातचीत में उन्होंने बताया कि इस फिल्म की झारखंड में करीब एक महीने तक शूटिंग चली थी। इस दौरान विद्या बालन के साथ बाकी किरदार निभाने वाली सभी फीमेल आर्टिस्टों को उन्होंने मेकअप करने से मना कर दिया था। श्रीजीत बताते हैं "मैं रोज सुबह सेट्स पर जाकर यही देखता था कि किसी ने मेकअप तो नहीं किया है। कई बार एेसा भी होता था कि हिरोइन कहती थी कि थोड़ा मेकअप ही किया है, लेकिन मैं मेकअप आर्टिस्ट से कहकर उसका मेकअप तुरंत हटवा देता था।" श्रीजीत इसके पीछे का कारण बताते हैं - चूकिं यह फिल्म विभाजन के समय की है, जिस समय मेकअप या फिर मेकअप से जुड़ी बातें नहीं के बराबर होती थीं। एेसे में बिग स्क्रीन में यह सब दिखाना रियल नहीं लगता। फिल्म को रिएलिस्टिक फील देने के लिए एेसी बातों पर भी खास ध्यान दिया गया।

    तो इसलिए बेगम जान को पाकिस्तान में रिलीज़ करवाना चाहते हैं महेश भट्ट

    फिल्म 'बेगम जान' में विद्या बालन के आर्टिस्टों की बड़ी फ़ौज है, जिनमें इला अरूण, गौहर खान, पल्लवी शारदा, प्रियंका सेठिया, रिद्धिमा तिवारी, फ़्लोरा सैनी, रिज़वान चौहान, पूनम राजपूत, मिष्टी चक्रवर्ती और ग्रेसी गोस्वामी शामिल हैं।