Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तो इसलिए बेगम जान को पाकिस्तान में रिलीज़ करवाना चाहते हैं महेश भट्ट

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Fri, 10 Mar 2017 05:57 PM (IST)

    उम्मीद की जा रही है कि विद्या, 'बेगम जान' के जरिए फिर से अपना जादू चलाने में कामयाब होंगी।

    Hero Image
    तो इसलिए बेगम जान को पाकिस्तान में रिलीज़ करवाना चाहते हैं महेश भट्ट

    मुंबई। भारत और पाकिस्तान के विभाजन के दौरान एक सच्ची कहानी पर बनी विद्या बालन स्टारर फिल्म 'बेगम जान' पाकिस्तान में भी रिलीज़ हो सकती है, जिसके लिए महेश भट्ट ने कमर कस ली है।

    एक बातचीत के दौरान महेश भट्ट ने बताया कि 'हां, फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज़ किए जाने की पूरी कोशिश है जिसे लेकर वो पड़ोसी मुल्क में अपने दोस्तों से लगातार बात कर रहे हैं और इस बात की पूरी कोशिश रहेगी कि फिल्म वहां भी रिलीज़ हो सके। महेश भट्ट ने कहा कि फिल्म में एेसा कुछ भी नहीं है जिससे उसे पाकिस्तान में रिलीज़ से रोका जाए। ये कहानी एक सच्ची घटना है। जिसका कोई पॉलीटिकल या डिप्लोमेटिक सरोकार नहीं है। महेश भट्ट ने बताया कि भारत पाकिस्तान बंटवारे के दौरान की ये फिल्म आज के दौर में हर व्यक्ति को प्रभावित करेगी। स्टोरी इतनी हार्ड हीटिंग है कि जहां भी जो खड़ा होगा उसे वहीं जूता मारेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive : रह गई थी विद्या की कहानी अधूरी, इस फिल्म में जा कर होगी पूरी

    गौरतलब है कि विद्या बालन की पिछली फिल्मों 'एक अलबेला' और 'कहानी 2' का बुरा हाल रहा था और उम्मीद की जा रही है कि विद्या, 'बेगम जान' के जरिए फिर से अपना जादू चलाने में कामयाब होंगी।