करेंसी नोट बैन: 'रॉक ऑन 2' के दर्शकों के लिए ख़ास छूट का एलान!
बुधवार और गुरुवार को बैंक और एटीएम बंद रहने का असर रॉक ऑन 2 की ओपनिंग कलेक्शन पर पड़ सकता है। इसीलिए ये छूट दी गई है।
मुंबई। देशभर में 500 और 1000 रुपये के नोट बंद होने से जहां खलबली मची हुई है, वहीं फ़रहान अख़्तर ने 'रॉक ऑन 2' के दर्शकों को एक ख़ुशख़बरी दी है।
फ़रहान की फ़िल्म 'रॉक ऑन 2' इसी शुक्रवार को रिलीज़ हो रही है। 500 और 1000 के नोट बंद होने का असर आम उपभोक्ता पर देखते हुए पीवीआर सिनेमाज़ की तरफ से रॉक ऑन 2 के टिकटों को डेबिट या क्रेडिट कार्ड से ख़रीदने पर कंवीनियेंस फीस को माफ़ कर दिया गया है। ये छूट पीवीआर की वेबसाइट या एप से टिकट ख़रीदने पर दी जा रही है। फ़रहान ने पीवीआर के इस क़दम की सराहना करते हुए उन्हें शुक्रिया कहा है।
अक्षय कुमार को पहले ही पता चल गया था बंद होगा 1000 का नोट!
ग़ौरतलब है कि बुधवार और गुरुवार को बैंक और एटीएम बंद रहने का असर 'रॉक ऑन 2' की ओपनिंग कलेक्शन पर पड़ सकता है। इसी के मद्देनज़र मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर ने अपने यहां आने वाले दर्शकों को ये सुविधा दी है।Now here's some good news .. please RT. #RockOn2 #2DaysToGo #nov11 pic.twitter.com/q3tXPCSYUp
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) November 9, 2016
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।