Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय कुमार को पहले ही पता चल गया था बंद हो जाएगा 1000 का नोट?

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Wed, 09 Nov 2016 01:55 PM (IST)

    राजपाल यादव ये देखकर हैरान रह जाते हैं कि इस शख़्स के पास कितना पैसा होगा, जो हज़ार के नोटों को रद्दी समझता है।

    मुंबई। काले धन को रोकने के लिए 500 और 1000 के नोटों को चलन से बाहर करने के सरकार के फ़ैसले से आपको झटका ज़रूर लगा होगा, लेकिन ये जानकर और भी ज़्यादा हैरानी होगी कि अक्षय कुमार को आज से 10 साल पहले ही मालूम था, कि 1000 के नोट बेकार हो जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय की ये दूरदर्शिता दरअसल एक मज़ाक़ का हिस्सा है, जो इस वक़्त सोशल मीडिया में ख़ूब शेयर किया जा रहा है। आपको 2006 में आई 'हेरा-फेरी 2' का वो सीन याद होगा, जिसमें अक्षय कुमार राजपाल यादव को इंप्रेस करने के लिए जेब से हज़ार रुपए के कई नोट निकालते हैं और उनसे बेंच साफ़ करके नोट बिछाकर बैठ जाते हैं।

    ब्लैक मनी पर बैन, बॉलीवुड ने कहा- सौ सुनार की एक लुहार की!

    राजपाल यादव ये देखकर हैरान रह जाते हैं कि इस शख़्स के पास कितना पैसा होगा, जो हज़ार के नोटों को रद्दी समझता है। बिल्कुल यही सिचुएशन इस वक़्त बनी हुई है। मौक़े और दस्तूर को देखते हुए अक्षय का ये सीन काफी हिट हो रहा है। इस सीन को आप वीडियो में देख सकते हैं।

    ब्लैक मनी के 'केस' में फंस चुके हैं बॉलीवुड के ये फ़िल्ममेकर्स