अक्षय कुमार को पहले ही पता चल गया था बंद हो जाएगा 1000 का नोट?
राजपाल यादव ये देखकर हैरान रह जाते हैं कि इस शख़्स के पास कितना पैसा होगा, जो हज़ार के नोटों को रद्दी समझता है।
मुंबई। काले धन को रोकने के लिए 500 और 1000 के नोटों को चलन से बाहर करने के सरकार के फ़ैसले से आपको झटका ज़रूर लगा होगा, लेकिन ये जानकर और भी ज़्यादा हैरानी होगी कि अक्षय कुमार को आज से 10 साल पहले ही मालूम था, कि 1000 के नोट बेकार हो जाएंगे।
अक्षय की ये दूरदर्शिता दरअसल एक मज़ाक़ का हिस्सा है, जो इस वक़्त सोशल मीडिया में ख़ूब शेयर किया जा रहा है। आपको 2006 में आई 'हेरा-फेरी 2' का वो सीन याद होगा, जिसमें अक्षय कुमार राजपाल यादव को इंप्रेस करने के लिए जेब से हज़ार रुपए के कई नोट निकालते हैं और उनसे बेंच साफ़ करके नोट बिछाकर बैठ जाते हैं।
ब्लैक मनी पर बैन, बॉलीवुड ने कहा- सौ सुनार की एक लुहार की!
राजपाल यादव ये देखकर हैरान रह जाते हैं कि इस शख़्स के पास कितना पैसा होगा, जो हज़ार के नोटों को रद्दी समझता है। बिल्कुल यही सिचुएशन इस वक़्त बनी हुई है। मौक़े और दस्तूर को देखते हुए अक्षय का ये सीन काफी हिट हो रहा है। इस सीन को आप वीडियो में देख सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।