Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुणे के वकील ने भंसाली, रणवीर के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 17 Oct 2015 02:10 PM (IST)

    पुणे के एक वकील ने फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के निर्देशक संजय लीला भंसाली और एक्टर रणवीर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। वकील ने आरोप लगाया है कि फि ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। पुणे के एक वकील ने फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के निर्देशक संजय लीला भंसाली और एक्टर रणवीर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। वकील ने आरोप लगाया है कि फिल्म के सेट पर उनके साथ बदसलूकी की गई।

    सोनाक्षी ने ऐसी जगह बनवाया टैटू, देख कर रह जाएंगे दंग

    दरअसल पुणे में फिल्म की शूटिंग चल रही है। वाजिद खान नाम के इस वकील ने आरोप लगाया कि सेट पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड्स ने उनके साथ बदसलूकी की, जिसके बाद उन्होंने भंसाली और रणवीर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाजिद ने शिकायत में कहा कि वो भोर के रजवाड़े में एक कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे थे तभी संजय लीला भंसाली ने उन्हें रोका और उनसे पूछा, 'तुम्हारा नाम क्या है काले कोट वाले? तुम्हारा जो भी काम है वो बाद में।'

    वाजिद ने आगे बताया कि उस वक्त भंसाली के साथ मौजूद रणवीर ने बिना सोचे-समझे कहा, 'इनको यहां से बाहर निकालो।' इसके बाद सिक्योरिटी गार्ड ने उनके साथ धक्का-मुक्की की।

    आईपीसी की धारा 323, 504 और 506 के तहत शिकायत दर्ज कर ली गई है। 'बाजीराव मस्तानी' की टीम की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

    जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा ने फिर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की टॉपलेस फोटो