Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ऐश्‍वर्या की यह फिल्‍म देखकर अभिषेक को अपनी पत्‍नी पर हुआ गर्व

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Fri, 30 Oct 2015 01:48 PM (IST)

    बच्‍चन फैमिली की बहू ऐश्‍वर्या राय की फिल्‍म 'जज्‍बा' से बॉलीवुड में वापसी हो चुकी है। मगर अब तक इस फिल्‍म पर उनके पति अभिषेक बच्‍चन की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई थी। अब जाकर उन्‍होंने कहा कि ऐश्‍वर्या की कमबैक फिल्‍म 'जज्‍बा' देखने के बाद उन्‍हें अपनी

    मुंबई। बच्चन फैमिली की बहू ऐश्वर्या राय की फिल्म 'जज्बा' से बॉलीवुड में वापसी हो चुकी है। मगर अब तक इस फिल्म पर उनके पति अभिषेक बच्चन की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई थी। अब जाकर उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या की कमबैक फिल्म 'जज्बा' देखने के बाद उन्हें अपनी पत्नी पर बहुत गर्व हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए, किन-किन सेलेब्रिटी पत्नियों का है ये पहला करवा चाैथ

    संजय गुप्ता के निर्देशन में बनी इस सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म में इरफान खान और शबाना आजमी जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में थे। 17वें जियो मामी मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह के उद्घाटन समारोह में अभिषेक ने कहा, ‘मैंने 'जज्बा' देखी और मुझे यह बेहद पसंद आई। मुझे अपनी पत्नी पर बहुत गर्व है। संजय गुप्ता की पूरी टीम, इरफान खान और बाकी सबने फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है। मुझे अपनी पत्नी पर बहुत गर्व है।'

    शादी को एक साल भी नहीं और सलमान की बहन लेंगी तलाक!

    आपको बता दें कि ऐश्वर्या ने पांच साल के लंबे अंतराल के बाद बडे पर्दे पर वापसी की है। ऐसा माना जा रहा है कि ऐश्वर्या इस बात से कथित तौर पर नाखुश हैं कि उन्हें फिल्म के प्र हिस्सा नहीं मिला। ‘जज्बा' नौ अक्टूबर को रिलीज हुई थी और इसे अच्छी समीक्षा भी मिली थी। अब वो करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में नजर आने वाली हैं।