Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान के पिता सलीम क्‍यों बोले, 'भेज दो अफगानिस्तान'

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Tue, 04 Aug 2015 06:43 PM (IST)

    सलमान खान और उनके परिवार को पाकिस्तान चले जाने की सलाह देने वालों को उनके पिता सलीम खान ने करारा जवाब दिया है। मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान उन्‍होंने कहा, 'मैं अफगानिस्तान से आया हूं। इसलिए अब मेरे घर के सामने अगर मोर्चे आते हैं तो वो नहीं कहेंगे

    मुंबई। सलमान खान और उनके परिवार को पाकिस्तान चले जाने की सलाह देने वालों को उनके पिता सलीम खान ने करारा जवाब दिया है। मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, 'मैं अफगानिस्तान से आया हूं। इसलिए अब मेरे घर के सामने अगर मोर्चे आते हैं तो वो नहीं कहेंगे कि पाकिस्तान जाओ। वो अगर मुझसे दरख्वास्त करें कि अफगानिस्तान जाओ तो मैं चला जाउंगा, आज भी हमारे बहुत अच्छे रिश्ते हैं।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय कुमार की फिल्म 'ब्रदर्स' का एक प्यारा पोस्टर हुआ जारी

    पिछले दिनों विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया ने कहा था कि याकूब मेमन का समर्थन करने वाले सलमान खान जैसी हस्तियों को पाकिस्तान चला जाना चाहिए। दरअसल, याकूब मेमन को फांसी दिए जाने का विरोध करने वालों में सलमान खान का नाम भी तब आ गया था, जब उन्होंने उससे जुड़े कुछ ट्वीट कर दिए थे। हालांकि बाद में पिता सलीम खान के कहने पर उन्होंने माफी मांग ली थी।

    ऐश्वर्या को पांच सालों में इस बात का बिल्कुल भी नहीं हुआ अहसास

    सलीम खान ने जब अफगानिस्तान चले जाने की बात कही तो उस दौरान उस कार्यक्रम में महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार के सीएम देवेंद्र फडणवीस उनके पास ही बैठे थे। पिछले दिनों उनके घर के बाहर विहिप के अलावा बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने भी विरोध-प्रदर्शन किया था। सलीम खान ने कार्यक्रम के दौरान इस बात की वजह भी बताई कि वो आजकल लिखते क्यों नहीं हैं।

    कंगना की नजर में पहले ऐसे लोग थे बहुत ही बेवकूफ

    उन्होंने बताया, 'आजकल लोग मुझे कहते हैं कि लिखता क्यों नहीं हूं? तो मैं कहना चाहता हूं कि आराम से लिखेंगे। थोड़ा-सा आराम तो मिले। अभी तो ऐसा है कि यहां केस चल रहा है, वहां केस चल रहा है। घर में समस्या है।' सलीम खान ने माना कि सलमान खान के विवादों का असर घर के माहौल पर भी पड़ता है। खैर, वो इन दिनों अपनी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की वजह से बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रहे हैं।