Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना की नजर में पहले ऐसे लोग थे बहुत ही बेवकूफ

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Tue, 04 Aug 2015 11:47 AM (IST)

    बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट की तारीफ हर तरफ हो रही है। उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' थी, जिसने अच्छा बिजनेस किया। इस बीच उन्हें फिल्‍म 'क्वीन' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला। उनका कहना है कि जब उन्‍हें इतनी कामयाबी नहीं मिली थी तो कई लोगों ने

    मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट की तारीफ हर तरफ हो रही है। उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' थी, जिसने अच्छा बिजनेस किया। इस बीच उन्हें फिल्म 'क्वीन' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला। उनका कहना है कि जब उन्हें इतनी कामयाबी नहीं मिली थी तो कई लोगों ने उनके साथ काम करने से इनकार कर दिया था और तब उन्हें लगता था कि ये सभी लोग मूर्ख हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द्रोपदी बन पांच पतियों से रोमांस करना चाहती हैं मल्लिका शेरावत

    कंगना के मुताबिक, 'इंडस्ट्री एक धारा की तरह है। यहां पर आपको खुद को गतिशील रखना होता है। मैं जानती हूं कि कुछ लोग हैं, जिनके लिए बड़े नाम महत्व रखते हैं। मगर मेरी सोच उनसे अलग है। यह मेरे लिए मायने नहीं रखती। मैं जब ऊंचाई पर नहीं थी तो कई लोगों ने मेरे साथ काम नहीं किया, लेकिन उस समय मैंने सोचा कि यह सभी लोग मूर्ख हैं।'

    अजय की 'दृश्यम' ने पकड़ी रफ्तार, बजरंगी 300 करोड़ के पास

    कंगना का कहना है, 'एक दिन आपके लिए आलस भरा होगा तो दूसरा दिन शानदार भी होगा। यह उस बात पर निर्भर है कि आप कैसा महसूस करते हैं।' आपको बता दें कि कंगना इन दिनों न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई हैं, बल्कि रैंप पर भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही हैं। अब जल्द ही वो इमरान खान के साथ फिल्म 'कट्टी बट्टी' में नजर आएंगी।