' मिर्ज़िया' के लिए खुलेगी अब दस करोड़ की झोली
राकेश मेहरा की मिर्ज़िया , मिर्ज़ा और साहिबा के मोहब्बत की कहानी है जिसके जरिये अनिल कपूर के बेटे हर्ष और शबाना आज़मी की रिश्तेदार सैयामी खेर बॉलीवुड में ...और पढ़ें

मुंबई। राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म मिर्ज़िया को लेकर इन दिनों चारों तरफ चर्चा हो रही है और इसी कारण अब निर्माताओं में फिल्म के प्रचार के लिए दिलदारी दिखाने का फैसला किया है।
खबर है कि फिल्म मिर्ज़िया के निर्माताओं ने फिल्म के प्रचार के लिए अब दस करोड़ रूपये और डालने का फैसला किया है। इसका सबसे बड़ा कारण माना जा रहा है फिल्म को मिल रहा रिस्पॉन्स। जब से मिर्ज़िया का ट्रेलर और गाने आये हैं हर्षवर्धन कपूर और सैयामी खेर की चर्चा बड़ी तेज हो गई है। लोग इन्हें यंग सेंसेशन के रूप में देख रहे हैं और इसी कारण फिल्म को और बूस्ट मिले इसलिए पैसों में किसी तरह की कंजूसी नहीं करने का फैसला किया गया है। सूत्रों के मुताबिक मिर्ज़िया को बनाने में करीब 20 करोड़ की लागत है लेकिन जिस तरह से फिल्म का बाज़ार गर्म है निर्माता इसके लिए दस करोड़ तक और खर्च करने का मन बना चुके हैं।
रितिक विवाद को आगे बढ़ने के लिए कंगना पर डाला गया गया दबाव !
राकेश मेहरा की मिर्ज़िया , मिर्ज़ा और साहिबा के मोहब्बत की कहानी है जिसके जरिये अनिल कपूर के बेटे हर्ष और शबाना आज़मी की रिश्तेदार सैयामी खेर बॉलीवुड में कदम रखेंगे। फिल्म 7 अक्टूबर को बड़े परदे पर आएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।