रितिक विवाद को आगे बढ़ने के लिए कंगना पर डाला गया गया दबाव !
कंगना के मुताबिक उन पर हर जगह धौंस दिखाया और जताया जाता है, फिर वो चाहे स्कूल, कॉलेज या काम करने की जगह लेकिन इन बातों से लड़ते लड़ते उसमे अब ताकत आ गई ...और पढ़ें

मुंबई। रितिक रोशन के साथ पिछले दिनों हुए विवाद के बाद कंगना रनौत ने इस मामले में चुप्पी साध रखी थी लेकिन अब ऐसा कुछ बोल दिया है जिससे इस विवाद के पीछे के असलियत सामने आती नज़र आ रही है।
हाल ही में कंगना ने एक इवेंट में कहा कि रितिक विवाद में उन पर एक ऐसी कहानी को दुनिया के सामने लाने का दबाव था जो उनको हमदर्दी दिला सके लेकिन उनके पास आखिर तक कोई ऐसी कहानी नहीं थी इसलिए वो सिर्फ सच्ची बातों के सहारे हर बात का जवाब दे रही थीं। कंगना ने माना कि पिछले दिनों उनके लिए बहुत ही मुश्किल भरा दौर था। लेकिन वो इस तरह की कठिनाइयों से निपटने में कैपेबल हैं। कंगना के मुताबिक उन पर कई तरह के लांछन लगाए गए लेकिन कभी काननू तौर पर वो गलत नहीं ठहराई गईं। कंगना के मुताबिक उन पर हर जगह धौंस दिखाया और जताया जाता है, फिर वो चाहे स्कूल, कॉलेज या काम करने की जगह लेकिन इन बातों से लड़ते लड़ते उसमे अब ताकत आ गई है।
शिवाय और 'ऐ दिल...' के टकराव से पहले बॉक्स ऑफिस पर 'मारामारी'
गौरतलब है कि पिछले दिनों रितिक रोशन और कंगना रनौत की तरह से एक दूसरे की निजी ज़िन्दगी को बयां करने वाली बातें मेल के जरिये सार्वजनिक की गई थी और मामला पुलिस तक पहुंचा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।