Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवाय और 'ऐ दिल...' के टकराव से पहले बॉक्स ऑफिस पर 'मारामारी'

    By ManojEdited By:
    Updated: Mon, 19 Sep 2016 12:56 PM (IST)

    शिवाय और ऐ दिल है मुश्किल 28 अक्टूबर को रिलीज हो रही है और उसके तक एक हफ्ते पहले से कोई भी फिल्म रिलीज नहीं होगी लेकिन 14 अक्टूबर के दिन घमासान होने ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। अजय देवगन की शिवाय और करण जौहर की ऐ दिल है मुश्किल का बॉक्स ऑफिस पर होने वाला आमना-सामना बॉलीवुड वालों को इतना डरा गया है कि अब इससे बचने के लिए कई फिल्मवाले एक साथ अपनी फिल्में उतारने को तैयार हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा ही कुछ होने वाला है आने वाली 14 अक्टूबर को जिस दिन एक या दो नहीं नहीं बल्कि आठ फ़िल्में एक साथ रिलीज होने वाली हैं। दरअसल बॉक्स ऑफिस पर होने वाले इस बड़े टकराव ने बाकी फिल्म निर्माताओं को इस कदर डरा दिया है कि अब वो इन दोनों फिल्मों के आसपास भी नहीं आना चाहते। शिवाय और ऐ दिल है मुश्किल 28 अक्टूबर को रिलीज हो रही है और उसके तक एक हफ्ते पहले से कोई भी फिल्म रिलीज नहीं होगी लेकिन 14 अक्टूबर के दिन घमासान होने वाला है। आठ छोटे बजट की फिल्मों के बीच। जो आठ फ़िल्में 14 अक्टूबर के दिन रिलीज होंगी वो हैं ... मनोज बाजपेई- केके मेनन स्टारर सात उच्चके , अन्ना , एक तेरा साथ , फुद्दू , एक था हीरो , गांधीगिरी , एनीमेशन फिल्म महायोद्धा रामा और मोटू पतलू किंग ऑफ़ किंग्स।

    अजय देवगन चाहते हैं इस मजेदार फिल्म में हों संजय दत्त!

    हर साल ईद , दिवाली और क्रिसमस के मौके पर बड़ी फिल्मों को देखते हुए मध्यम और छोटे बजट की फ़िल्में अपनी रिलीज डेट आगे पीछे कर लेती हैं लेकिन इन दिनों बड़ी फिल्मों के एक साथ आने के ट्रेंड ने भी दिक्कत पैदा कर दी है।