शूटिंग के लिए लेट होने पर एक्ट्रेस को दी गई ऐसी 'सज़ा', जानकर चौंक जाएंगे आप!
स्टार प्लस पर आने वाले शो 'दीया बाती और हम' की लीड दीपिका सिंह और प्रोड्यूसर्स शशि-सुमित मित्तल का लंबे समय तक कॉलोब्रेशन रहा है।
मुंबई। टीवी इंडस्ट्री में कलाकारों की फ़ीस को लेकर अक्सर विवाद सामने आते हैं, लेकिन इस बार जो विवाद सामने आया है वो बड़ा दिलचस्प है। टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह की फ़ीस से भारी रकम काटने की प्रोड्यूसर्स ने जो वजह बताई है वो जानकर आप अपनी घड़ी की तरफ ज़रूर देखेंगे।
टेलीविजन इंडस्ट्री में मनी डिस्प्यूट और क्रियेटिव डिफ़रेंस की वजह से अक्सर शो के लीड एक्टर्स के साथ प्रोड्यूसर्स की लड़ाई शुरू हो जाती है। जब तक स्टार्स शो का हिस्सा रहते हैं, प्रोडयूर्स उनकी तारीफ़ों में कसीदें पढ़ते रहते हैं और स्टार्स के शो छोड़कर जाते ही उन पर कई तरह के आरोप लगने लगते हैं। स्टार प्लस पर आने वाले शो 'दीया बाती और हम' की लीड दीपिका सिंह और प्रोड्यूसर्स शशि-सुमित मित्तल का लंबे समय तक कॉलोब्रेशन रहा है। दीपिका भी हमेशा अपने प्रोडयूसर्स की तारीफ़ करती ही नज़र आयीं। कुछ महीनों पहले ही शो रैप अप हुआ है और अब दीपिका ने खुद मीडिया को बताया है कि उन्हें 90 लाख रुपये मिलने थे, लेकिन अब तक उन्हें सिर्फ़ 16 लाख काटकर पैसे दिये गये हैं।
विद्या बालन के झांसे में कैसे आए सलमान ख़ान
दीपिका इस बात पर बहुत नाराज़ हैं और उन्होंने प्रोडक्शन हाउस से शांति से बात करने की कोशिश की तो उन्हें प्रोडक्शन से जवाब आया है कि 16 लाख इसलिए काटे गये हैं, क्योंकि वह सेट पर लेट आया करती थीं। दीपिका ने इसका खंडन किया है और कहा है कि उनके पास प्रूफ है कि वह सेट पर कभी अनप्रोफेशनल नहीं रही दीपिका ने कहा है कि अगर उन्हें जरूरत पड़ी तो वह सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (सिंटा) का सहारा लेंगी।
शिल्पा शिंदे और भाभीजी घर पर हैं डिस्प्यूट
डियर ज़िंदगी का ओपनिंग वीकेंड में शानदार प्रदर्शन, कमा लिए इतने करोड़
शिल्पा शिंदे और भाभीजी घर पर हैं के प्रोडयूसर्स के बीच भी लंबी लड़ाई चली। अंतत: लॉस शिल्पा का ही हुआ है। तमाम कोशिशों के बावजूद सिंटा ने उन्हें टेलीविजन पर बैन कर दिया गया है। फिलहाल वह वेब सीरीज़ कर रही हैं। शिल्पा और प्रोडयूर्स के बीच फीस बढ़ाने को लेकर बहस शुरू हुई थी।
हीना खान-राजन शाही विवाद
राजन शाही ने ही हीना खान को लांच किया था और दोनों के लंबे समय तक मधुर रिश्ते रहे, लेकिन हाल ही में हीना के शो की शूटिंग के दौरान टैंट्रम्स की ख़बरें आयीं और हीना को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।हालांकि हीना ने मीडिया से बार-बार यही कहा है कि उन्होंने खुद शो छोड़ा है।
जिया मानिक-प्रोडयूर्स विवाद
एक्स ब्वॉयफ्रेंड का क़र्ज़ चुकाकर बेघर हो गई ये टॉप एक्ट्रेस
स्टार प्लस के शो 'साथ निभाना साथिया' की लीड जिया मानिक को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।क्योंकि उन्होंने शो में लीड निभाते हुए एक डांस रियलिटी शो का हिस्सा बनना तय किया था। अब तक जिया को उसके बाद कोई लीड किरदार नहीं मिल पाया है।
बालिका बधू-प्रत्यूषा कंट्रोवर्सी
प्रत्यूषा बनर्जी अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उन्हें भी प्रोडयूसर्स ने 'बालिका वधू' से बाहर का रास्ता दिखा दिया था, क्योंकि वह शो के दौरान काफी ट्रैंटम दिखाती थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।