Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्स ब्वॉयफ्रेंड का क़र्ज़ चुकाकर बेघर हुई ये टॉप एक्ट्रेस!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Mon, 28 Nov 2016 06:53 PM (IST)

    लिंडसे को अब नज़दीक के एक फाइव स्टार होटल में रहना पड़ रहा है। लिंडसे और एगर इसी साल जुलाई में अलग हुए थे। ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। प्यार में लुट जाने के कई क़िस्से आपने सुने होंगे, लेकिन ऐसा क़िस्सा शायद ही सुना हो कि एक्स ब्वॉयफ्रेंड की वजह से किसी टॉप एक्ट्रेस को करोड़ों रुपए की चपत लगी हो और वो बेघर हो गई हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस लिंडसे लोहन के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है। लिंडसे ने अपने ब्वॉयफ्रेंड एगर टेरबसॉव के साथ लंदन में क़रीब 3.5 मिलियन पौंड (30 करोड़ रुपए लगभग) के किराए पर एक घर लिया था। दोनों प्रेमी घर का किराया शेयर करते थे। मगर कुछ वक़्त बाद लिंडसे और एगर के रिश्ते बिगड़ने लगे और दोनों सेपरेट हो गए। एगर ने घर और लिंडसे को तो छोड़ा, पर अपने हिस्से का किराया अदा नहीं किया। घर के ओनर ने जब लिंडसे के ख़िलाफ़ 7 लाख 76 हज़ार पौंड (6 करोड़ 66 रुपए लाख लगभग) का नोटिस जारी किया, तो मजबूरी में उन्हें ये रकम चुकानी पड़ी। ओनर ने रकम ना चुकाने की स्थिति में लिंडसे को दिवालिया घोषित करवाने की धमकी दी थी।

    वाणी कपूर ने बताया आख़िर क्या है लिप जॉब का सच

    रिपोर्ट्स के मुताबिक़, लिंडसे को अब नज़दीक के एक फाइव स्टार होटल में रहना पड़ रहा है। लिंडसे और एगर इसी साल जुलाई में अलग हुए थे। लिंडसे का कहना था कि वो एगर के प्यार में दीवानी थीं, लेकिन उसने लिंडसे का भरोसा तोड़ दिया और उन्हें असुरक्षित महसूस करवाया।