Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: वाणी कपूर ने आख़िरकार बताया, क्या है 'लिप जॉब' का सच!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Sun, 27 Nov 2016 12:41 PM (IST)

    वाणी ने कहा कि वह तो मीडिया से बिलकुल डिस्कनेक्टेड हैं। उन्हें तो यह सब पता भी नहीं चलता। वाणी ने बताया कि इस फ़िल्म को करके वह खुश हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। बेफ़िक्रे में रणवीर सिंह और वाणी कपूर के बीच केमिस्ट्री काफी हॉट दिख रही है। ट्रेलर और गानों में दोनों के बीच कुछ ऐसे इंटीमेट सींस दिख रहे हों, जो फ़िल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ा देते हैं। ऐसे में ख़बरें ये भी आईं कि वाणी ने बेफ़िक्रे में हॉट और सेंसुअस दिखने के लिए लिप जॉब करवाया है, ताकि किसिंग सींस के दौरान वो अच्छी दिखें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसको लेकर वाणी ने सच बताया है। उनका दावा है कि उन्होंने लिप जॉब नहीं करवाया है। वाणी कहती हैं- ''क्या आपको मेरी लिप्स देख कर ऐसा लगता है। अगर कराया होता तो यह खुले नज़र आते और वैसे भी मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं, जो मैं इन चीज़ों पर बर्बाद करूं। वाणी ने कहा कि वह तो मीडिया से बिलकुल डिस्कनेक्टेड हैं। उन्हें तो यह सब पता भी नहीं चलता। वाणी ने बताया कि इस फ़िल्म को करके वह खुश हैं क्योंकि उन्हें हमेशा से लाइफ़ से कनेक्टेड फ़िल्म ही करनी थीं और बफ़िक्रे उनमें से एक है। 'बेफ़िक्रे' 9 दिसम्बर को रिलीज़ हो रही है।

    बेफ़िक्रे हो चुके रणवीर सिंह को उन बातों से फ़र्क नहीं पड़ता