अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी के रोमांस का होगा ' पुनर्जन्म' , सीक्वल की तैयारी
सुपरहिट गानों वाली धड़कन के सीक्वल को लेकर पिछले दो साल से बातें चल रही थीं और पहले डायरेक्शन के लिए इस फिल्म के ओरिजनल निर्देशक धर्मेश दर्शन को अप्रोच किया गया था लेकिन पैसों को लेकर बात नहीं बनी।
मुंबई। बड़े परदे पर 16 साल पहले आई अक्षय कुमार , शिल्पा शेट्टी और सुनील शेट्टी की प्रेम कहानी ' धड़कन ' रोमांटिक फिल्मों की लिस्ट में अहम् स्थान रखती है। इस फिल्म के सीक्वल को बनाने की लगातार हो रही कोशिशें अब रंग लाती दिख रही हैं।
जी हां , बॉलीवुड में पुरानी सुपरहिट रोमांटिक फिल्मों को फिर से बनाने का दौर लौट आया है। आशिक़ी और तुम बिन के बाद अब धड़कन का भी सीक्वल बनाया जाएगा।ख़बर है कि सलमान खान के साथ ' मैं और मिसेज़ खन्ना ' और प्रीति जिंटा के साथ 'इश्क़ इन पेरिस ' बनाने वाले प्रेम सोनी धड़कन-2 का निर्देशन करेंगे। सीक्वल को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। पहले सूरज पंचोली , फवाद खान , श्रद्धा कपूर और आलिया भट्ट जैसे सितारों के नाम सामने आये थे लेकिन निर्माता अब नए चेहरे को लेकर धड़कन को आज के जनरेशन वालों के टेस्ट के हिसाब से बनाना चाहते हैं।
ये हैं सुनील शेट्टी के बेटे, एक्शन फिल्म से बॉलीवुड में रख रहे कदम
सुपरहिट गानों वाली धड़कन के सीक्वल को लेकर पिछले दो साल से बातें चल रही थीं और पहले डायरेक्शन के लिए इस फिल्म के ओरिजनल निर्देशक धर्मेश दर्शन को अप्रोच किया गया था लेकिन पैसों को लेकर बात नहीं बनी। इसके बाद मोहित सूरी और बाद में विक्रम भट्ट का भी नाम सामने आया था लेकिन धड़कन शुरू नहीं हो पाई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।