Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तो क्या प्रियंका कभी नहीं बनाएंगी ये फिल्म?

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Mon, 13 Apr 2015 01:40 PM (IST)

    प्रियंका चोपड़ा की पहली होम प्रोडक्शन फिल्म 'मैडमजी' के रास्ते में आ रही अड़चने खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। सुनने में आ रहा है कि फिल्म को अनिश्चितकाल टाल दिया गया है जिसे पहले अप्रैल में शुरू किया जाना था। इस फिल्म के निर्देशक मधुर भंडारकर ने

    मुंबई। प्रियंका चोपड़ा की पहली होम प्रोडक्शन फिल्म 'मैडमजी' के रास्ते में आ रही अड़चने खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। सुनने में आ रहा है कि फिल्म को अनिश्चितकाल टाल दिया गया है जिसे पहले अप्रैल में शुरू किया जाना था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनाक्षी का ये हाल हुआ 'अकीरा' का पहला एक्शन सीक्वेंस कर

    इस फिल्म के निर्देशक मधुर भंडारकर ने किसी और फिल्म पर काम शुरू कर दिया है। प्रियंका ने हाल ही में अपने अमेरिकी टीवी शो 'क्वोंटिको' की शूटिंग खत्म की खी जिसके बाद वो इस फिल्म की शूटिंग शुरू करना चाहती थी, जिसका दो महीने का शेड्यूल था।

    लेकिन लॉस एंजिल्स से लौटने के बाद प्रियंका संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' की शूटिंग में बिजी हो गईं। इसके साथ ही उन्होंने रीमा कगती की अगली फिल्म साइन कर दी जिसमें उनके साथ पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान होंगे।

    देर रात रणवीर के घर पहुंचीं दीपिका पादुकोण!

    एक अंग्रेजी वेबसाइट की खबर के मुताबिक प्रियंका और मधुर ने हाल ही में मुलाकात की और आपसी सहमति से मैडमजी को ठंडे बस्ते में डालने का फैसला किया। इसके लिए तैयारी कर रहे यूनिट के लोगों को भी इसकी सूचना दे दी गई। दोनों के बीच कोई मनमुटाव भी नहीं है।

    कुछ दिन पहले खबर ये भी थी कि 'मैडमजी' की कहानी मल्लिका शेरावत की फिल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' से काफी मिलती-जुलती है और इस फिल्म को टालने की ये भी एक बड़ी वजह है।

    लगता है कि प्रियंका को अभी प्रोड्यूसर बनने के लिए लंबा इंतजार करना होगा।

    अली के बालों की वजह से रुकी कल्कि की फिल्म की शूटिंग!

    comedy show banner
    comedy show banner