Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रियंका चोपड़ा ने साइन की तीन नई फिल्में, पर नाम नहीं बताएंगी

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 26 Apr 2017 05:42 PM (IST)

    प्रियंका ने इस मौके पर कल्पना चावला की बायोपिक में उनके काम करने को लेकर बताया कि अभी कुछ भी फाइनल नहीं है।

    प्रियंका चोपड़ा ने साइन की तीन नई फिल्में, पर नाम नहीं बताएंगी

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। हॉलीवुड ( विदेश ) से बॉलीवुड ( देश ) लौटी प्रियंका चोपड़ा ने ऐलान कर दिया है कि उन्होंने हिंदी की तीन नई फिल्में लॉक कर ली हैं लेकिन फिलहाल उनके बारे में वो पर्दा रखने को मजबूर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रियंका ने बुधवार को मुंबई में अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म बेवॉच का ट्रेलर लांच किया। उन्होंने बताया कि वह हॉलीवुड में काम करते हुए बॉलीवुड को नहीं भूली हैं। जब वह पहली बार उस इंडस्ट्री का हिस्सा बनी थीं और उन्होंने पहले दिन अपने काम की शुरुआत की थी, उस दिन भी उन्हें इस बात का विश्वास था कि वह एक्टिंग करने आई हैं और एक्टिंग उन्हें अच्छी तरह आती है। इस बात को लेकर कभी खुद को वहां कम नहीं आंका । प्रियंका ने इस मौके पर कल्पना चावला की बायोपिक में उनके काम करने को लेकर बताया कि अभी कुछ भी फाइनल नहीं है लेकिन यह सच है कि उन्होंने तीन फिल्में साइन कर ली हैं लेकिन जब तक सबकुछ फाइनल नहीं हो जाता है वो फिल्मों के नाम नहीं बता सकती ।

    यह भी पढ़ें:Galaxy: सलमान खान , शाहरुख़ और अजय देवगन एक जगह एक साथ

     

    प्रियंका ने कहा "मुझे जो कुछ भी मिला है इसी इंडस्ट्री ने दिया है। इसलिए मैं हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री की हमेशा शुक्रगुजार रहूंगी। प्रियंका ने बताया कि हॉलीवुड में शुरुआत में उन्हें सिर्फ एक बात की तकलीफ होती थी कि हॉलीवुड काफी पंचुअल है और बॉलीवुड में हम उतना वक़्त मेंटेन नहीं कर पाते हैं। इसलिए शुरुआत में दिक्कत हुई थी लेकिन अब आदत हो गयी है। प्रियंका ने स्वीकारा कि लोगों को यह ग़लतफहमी है कि वहां के लोग आराम से काम करते हैं जबकि हकीकत यह है कि वहां के लोग भी 15 घन्टे काम करते हैं।

    यह भी पढ़ें:कंगना रनौत ने फिर मारा रितिक रोशन पर ताना

    प्रियंका ने यह भी बताया कि "लोग मुझसे हमेशा पूछते हैं कि मैं सारे काम एक साथ कैसे कर रही हूं। इस बारे में यह कहना चाहती हूं कि अगर इंसान चाहे तो सब कुछ कर सकता। मैं इसलिये वक़्त निकाल पाती हूं क्योंकि मैं यही करना चाहती हूं ।"

    comedy show banner
    comedy show banner