किसी से जलती नहीं, बल्कि तारीफ करती हैं प्रियंका
मुंबई। पूर्व मिस वर्ल्ड प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि वे किसी की खूबसूरती से जलती नहीं हैं। उन्होंने कहा, 'अगर कोई अच्छा दिखता है तो मैं दिल खोलकर उसकी तारीफ करती हूं, ना कि जलती हूं। कोई अगर अच्छे कपड़े पहनता है तो मैं उसकी इज्जत करती हूं।'
मुंबई। पूर्व मिस वर्ल्ड प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि वे किसी की खूबसूरती से जलती नहीं हैं। उन्होंने कहा, 'अगर कोई अच्छा दिखता है तो मैं दिल खोलकर उसकी तारीफ करती हूं, ना कि उससे जलती हूं। कोई अगर अच्छे कपड़े पहनता है तो मैं उसकी इज्जत करती हूं।'
पढ़ें : रामलीला में होगा प्रियंका का मुजरा
एक कंपनी के सफलता समारोह में पहुंची प्रियंका ने कहा कि उनके अंदर जलन की भावना नहीं है। उन्होंने कहा कि 'अगर कोई तरीके से तैयार होता है, मैं उसकी स्टाइल की इज्जत करती हूं। मैं अपने आपसे खुश हूं।' पीसी ने लोगों की तारीफ करने में कहीं कोई कसर नहीं छोड़ी। पीसी ने बताया कि फिलहाल वे कई सारी फिल्मों की शूटिंग और उनके प्रचार में व्यस्त हैं।
प्रियंका ने अपने काम के बारे में कहा कि उन्हें अपने काम पर नाज है। उन्होंने कहा, मैं पूरी शिद्दत और विश्वास के साथ अपना काम करती हूं।
गौरतलब है कि फिलहाल प्रियंका 'कृष थ्री' के प्रचार, अपने म्यूजिक एलबम 'एग्जोटिक' और संजय लीला भंसाली की फिल्म 'रामलीला' के एक गाने में व्यस्त हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।