रामलीला में होगा प्रियंका का मुजरा
दीपिका और रणवीर का नाम 'रामलीला' फिल्म को दर्शकों की नजर में आकर्षक बनाने के लिए काफी था पर अब तो हद ही हो गई। क्या आप जानते हैं कि प्रियंका चोपड़ा फिल्म 'रामलीला' में मुजरा करते हुए दिखेंगी? मतलब ग्लैमरस लुक के साथ प्रियंका ने संजय लीला भंसाली के कहने पर फिल्म 'रामलीला' के लिए आइटम नंबर किया है।
नई दिल्ली। दीपिका और रणवीर का नाम 'रामलीला' फिल्म को दर्शकों की नजर में आकर्षक बनाने के लिए काफी था पर अब तो हद ही हो गई। क्या आप जानते हैं कि प्रियंका चोपड़ा फिल्म 'रामलीला' में मुजरा करते हुए दिखेंगी? मतलब ग्लैमरस लुक के साथ प्रियंका ने संजय लीला भंसाली के कहने पर फिल्म 'रामलीला' के लिए आइटम नंबर किया है।
हम यह बातें यूं हीं नहीं कह रहे हैं। अभी हाल ही में फिल्म 'रामलीला' में प्रियंका चोपड़ा के आइटम नंबर का एक पोस्टर आया है जिसे देखने के बाद इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि प्रियंका ने इस आइटम नंबर के लिए रात-दिन मेहनत की होगी।
पढ़ें:रणवीर-दीपिका की 'रामलीला' पर लगेगी रोक?
बॉलीवुड सूत्रों का कहना है कि प्रियंका 'रामलीला' फिल्म में आइटम नंबर करने के लिए काफी उत्साहित थीं और वो किसी भी कीमत पर फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली को निराश नहीं करना चाहती थीं इसलिए वो रात में चार से पांच घंटे प्रैक्टिस किया करती थीं और फिर सुबह शूटिंग करती थीं। प्रियंका इन दिनों अपने हाथ में आने वाले किसी भी मौके को छोड़ना नहीं चाहती हैं इसलिए उन्हें जो भी फिल्मों में काम मिल रहा है उसमें वो अपने आपको बेस्ट साबित करने की जद्दोजहद में लगी हैं।
इन दिनों प्रियंका का ध्यान फिल्मों में एक्टिंग करने के अलावा गायिकी की तरफ भी है। प्रियंका के कुछ करीबी दोस्तों का कहना है कि वो ऐसे मौके की तलाश कर रही हैं जहां वो अपने गायिकी के हुनर को दिखा सकें। मतलब प्रियंका हिन्दी फिल्मों में गायिकी करना चाहती हैं। हम तो उन्हें यही सलाह देंगे कि फिलहाल प्रियंका अपने एक्टिंग के कॅरियर को बचा लें फिर जाकर गायिकी का विचार अपने मन में लाएं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।