Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉन के बाद किसको पकड़कर इतना इतरा रही हैं प्रियंका चोपड़ा!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Thu, 28 Jul 2016 12:13 PM (IST)

    बॉलीवुड से हॉलीवुड तक शोहरत बटोर चुकीं प्रियंका चोपड़ा अब इंटरनेशनल सेलिब्रटी बन चुकी हैं, और आजकल अपनी नए शौक के लिए खबरों में हैं।

    मुंबई। इन दिनों पोकेमॉन गो गेम का क्रेज बढ़ता जा रहा है। ना सिर्फ आम लोग बल्कि कई सेलिब्रटीज भी इस गेम का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। खबर आ चुकी हैं, कि किस तरह शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा ने पोकेमॉन की तलाश की। उन्होंने अपने वीडियोज भी शेयर किये थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब ये नया खुमार प्रियंका चोपड़ा को भी चढ़ गया है। जी हां, इन दिनों प्रियंका भी पोकेमॉन खेलने में खूब दिलचस्पी ले रही है। उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की और अपने प्रशंसकों और फॉलोअर्स को यह दिखाया, कि उन्होंने पिकाचु (पोकेमॉन की ऑफिशियल बॉल) को पकड़ लिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा- Ok. I am officially on board. Poke mango it is. LOL.

    इसे भी पढ़ें: क्या आपने देखी है रितेश-जेनेलिया के छोटे बेटे राहिल की तस्वीर, बहुत क्या है!

    Ok so I'm officially on board!!! #Pokemongo it is!! Lol

    A photo posted by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on

    उनके फॉलोअर्स उन्हें जमकर बधाइयां दे रहे हैं, तो कुछ फॉलोअर्स कह रहे हैं, कि प्रियंका आप तो बहुत इंटेलीजेंट हैं। वो तो अब तक इसे पकड़ नहीं पाए हैं. लेकिन आपने कम समय में ही इसे ढूंढ निकाला। अब इसमें शक की कोई गुंजाश भी है क्या, जिसने डॉन को पकड़ लिया, इसके लिए पोकेमॉन क्या चीज है।