Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या आपने देखी रितेश-जेनेलिया के छोटे बेटे राहिल की तस्वीर? बहुत क्यूट है!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Thu, 28 Jul 2016 11:29 AM (IST)

    जेनेलिया ने शादी के बाद परिवार की जिम्मेदारी संभालने के लिए फिल्मों से ब्रेक ले लिया है, और आजकल अपने दोनों बेटों की परवरिश में जुटी हैं।

    मुंबई। रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा बॉलीवुड के परफेक्ट कपल माने जाते हैं। दोनों ने अपने प्यार को शादी में बदला, और अब फैमिली लाइफ एंजॉय कर रहे हैं।

    फिल्मों से ब्रेक लेकर जेनेलिया इन दिनों मदरहुड एंजॉय कर रही हैं। हाल ही में जेनेलिया ने दूसरे बेबी को जन्म दिया, जिसका नाम राहिल रखा गया है। अब जेनेलिया ने अपने राहिल का एक फोटो साझा किया है, जो मदरहुड की मुकम्मल तस्वीर है। फोटो में जेनेलिया नन्हे राहिल को अपने आगोश में लिए हुए हैं। अब तक रितेश-जेनेलिया ने अपने छोटे बेटे की झलक मीडिया से छिपाकर रखी है, और इस तस्वीर में भी जेनेलिया ने राहिल का चेहरा नहीं दिखाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें: पर्दे पर अक्षय कुमार की बीवी बन चुकी हीरोइन अब उन्हें करना चाहती हैं डायरेक्ट

    Special Something's #mybabies #myboys #lovebeingamom #noreplacement #happiness

    A photo posted by Genelia Deshmukh (@geneliad) on