Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रियंका चोपड़ा ने 20 दिन में घटाया 7 किलो वजन

    By Edited By:
    Updated: Wed, 04 Jun 2014 02:37 PM (IST)

    वैसे तो प्रियंका चोपड़ा को अपना वजन घटाने की कोई जरूरत नहीं है, वे पहले ही स्लिम ट्रिम हैं, लेकिन फिल्म की खातिर उन्हें ऐसा करना पड़ा। प्रियंका को 'मेरी कॉम' के बाद जोया अख्तर की फिल्म 'दिल धड़कने दो' के लिए 20 दिनों में सात किलो वजन कम करना पड़ा।

    मुंबई। वैसे तो प्रियंका चोपड़ा को अपना वजन घटाने की कोई जरूरत नहीं है, वे पहले ही स्लिम ट्रिम हैं, लेकिन फिल्म की खातिर उन्हें ऐसा करना पड़ा। प्रियंका को 'मेरी कॉम' के बाद जोया अख्तर की फिल्म 'दिल धड़कने दो' के लिए 20 दिनों में सात किलो वजन कम करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरी कॉम की बायोपिक के लिए पीसी को मसल्स दिखाने की जरूरत थी। पीसी ने इसकी ट्रेनिंग बॉक्सर झरना सांघवी से ली थी। झरना ने पीसी को ओलंपिक पदक विजेता मेरी कॉम जैसी बनने की ट्रेनिंग दी थी और अब वे पीसी को वजन कम करने में मदद कर रही हैं।

    झरना ने इस बारे में बताया, ये किसी के लिए भी आसान नहीं है कि वह इतने कम समय में इतना ज्यादा वजन अचानक कम कर ले, लेकिन एक बॉक्सर ऐसा कर सकते हैं। उन्होंने पर्याप्त और सटीक देख रेख में स्किपिंग, रनिंग, जॉगिंग और डायटिंग के जरिए अपना वजन कम किया है। झरना बताती हैं कि प्रियंका ने रोजाना आधे घंटे दौड़ लगाई और व्यायाम किया तथा प्रोटीन युक्त खाना खाया, जिसके बाद ही पीसी अपने लक्ष्य को पाने में सफल हो पाईं।

    गौरतलब है कि दिल धड़कने दो की शूटिंग यूरोप में शुरू होने जा रही है। फिल्म में अनुष्का शर्मा और रणवीर सिंह भी होंगे।

    पढ़ें : प्रियंका नहीं, मैनेजर पर बनेगी फिल्म