प्रियंका को अभी नहीं करनी शादी
प्रियंका अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के छोटे भाई ने सगाई कर ली है। लेकिन अभिनेत्री का कहना है कि उनके ऊपर शादी को लेकर किसी भी तरह का कोई दबाव नहीं है।
मुंबई। प्रियंका अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के छोटे भाई ने सगाई कर ली है। लेकिन अभिनेत्री का कहना है कि उनके ऊपर शादी को लेकर किसी भी तरह का कोई दबाव नहीं है।
बकौल प्रियंका, 'मेरा भाई सगाई करना चाहता था, तो परिवार ने उसे पूरा सहयोग किया। मुझ पर अभी मेरे परिवार की ओर से शादी का कोई दबाव नहीं है। मेरे पिता ने भी कभी मुझ पर सेटल होने के लिए दबाव नहीं डाला था।' अभिनेत्री के पिता का कुछ समय पहले कैंसर से निधन हो गया था।
प्रियंका ने कैसे दिखाई दरियादिली
31 वर्षीय प्रियंका ने कहा, मेरी मां तो, जब मैं 18 साल की थी, तभी से चाहती थी कि मैं शादी कर लूं। वह अपनी जगह ठीक हैं, लेकिन इस समय मेरे लिए काम ज्यादा महत्वपूर्ण है। इसका मतलब यह नहीं है कि मैं कोई रिश्ता नहीं चाहती या शादी नहीं करूंगी। भारतीय समाज में तेजी से बदलाव आ रहा है। अब आप काम करते हुए भी घर संभाल सकती हैं।' प्रियंका की आने वाली फिल्म कृष-3 आगामी नवंबर में रिलीज हो रही है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।