Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेक्स रैकेट: स्पा मालिक को प्रियंका का कानूनी नोटिस!

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 29 Nov 2014 08:54 AM (IST)

    27 नवंबर को हमने खबर दी थी कि पुलिस ने वर्सोवा में प्रियंका चोपड़ा की प्रॉपर्टी पर चल रहे सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ किया है। 7 नवंबर को छापेमारी की गई थी और पुलिस ने तीन महिलाओं और स्पा के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया था जबकि स्पा का मालिक

    मुंबई। 27 नवंबर को हमने खबर दी थी कि पुलिस ने वर्सोवा में प्रियंका चोपड़ा की प्रॉपर्टी पर चल रहे सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ किया है। 7 नवंबर को छापेमारी की गई थी और पुलिस ने तीन महिलाओं और स्पा के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया था जबकि स्पा का मालिक माणिक सोनी भागने में कामयाब रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों ने बताया कि प्रियंका ने सोनी को कानूनी नोटिस भेजा है और साथ ही 3000 वर्गफुट में फैले पूरे फ्लोर की लीज भी रद्द कर दी है। पुलिस ने बताया कि स्पा के बगल में ही अभिनेत्री की मां मधु चोपड़ा का क्लिनिक है और वो दो साल पहले बेटे सिद्धार्थ के साथ स्पा के लॉन्च पर भी आईं थी।

    एक सूत्र ने बताया, 'सोनी का बांद्रा में कैरिज्म ब्यूटी स्पा और सलून है जिसे उन्होंने कथित तौर पर सोहेल खान की पत्नी सीमा के साथ पार्टनरशिप में शुरू किया था। पिछले साल मार्च में सोनी ने अपना जन्मदिन और वर्सोवा स्पा की पहली सालगिरह को एकसाथ सेलिब्रेट किया था।'

    एक तरफ जहां प्रियंका ने इसपर कोई भी टिप्पणी नहीं की है, वहीं दूसरी तरफ उनकी मां ने कहा, 'हम पहले ही ऐक्शन ले चुके हैं। हमने स्पा के मालिक को कानूनी नोटिस भेज दिया है।'

    पढ़ेंः प्रियंका चोपड़ा की प्रॉपर्टी में चल रहा था सेक्स रैकेट

    पढ़ेंः प्रियंका चोपड़ा के मामले से सबक लेंगे सितारे?