Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रियंका चोपड़ा ने मैगजीन कवर विवाद पर मांगी माफी, शरणार्थियों ने जताई थी आपत्ति

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Tue, 18 Oct 2016 09:26 AM (IST)

    मैगजीन कवर पेज पर प्रियंका टी-शर्ट पहने नजर आई थीं। इस सफेद टी-शर्ट पर चार शब्द रेफ्यूजी, इमिग्रैंट, आउटसाइडर और ट्रैवलर लिखा हुआ था। इनमें से पहले त ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली । आखिरकार बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने कोंडे नास्ट ट्रैवलर मैगजीन के अपने कवर फोटो पर खड़े हुए विवाद पर माफी मांग ली है। सोशल मीडिया पर इसके लिए प्रियंका को काफी आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि मैगजीन कवर पेज पर प्रियंका टी-शर्ट पहने नजर आई थीं। इस सफेद टी-शर्ट पर चार शब्द रेफ्यूजी, इमिग्रैंट, आउटसाइडर और ट्रैवलर लिखा हुआ था। इनमें से पहले तीन शब्द कटे हुए थे। इसको लेकर लोग प्रियंका पर शरणार्थियों के प्रति असंवेदनशील होने का आरोप लगा रहे थे। लेकिन प्रियंका ने साथ किया, 'मैं उन लागों से माफी मांगती हूं, जिनकी भावनाएं आहत हुईं। हालांकि मेरा इरादा किसी की भावनाओं को चोट पहुंचाना बिल्कुल नहीं था। दरअसल, टी-शर्ट पर लिखे शब्दों का गलत अर्थ निकाला गया। मैगजीन ने साफ कर दिया था कि वह इन शब्दों के जरिए विदेशियों को संदेश देना चाहते थे।'

    कृति सेनन ने सबके सामने सुशांत सिंह राजपूत को जड़ा थप्पड़!

    इससे पहले मैगजीन ने भी इस विवाद पर अपना रुख साफ करते हुए कहा था, 'हमने विदेशियों के प्रति घृणा की संस्कृति से निपटने का प्रयास किया है। हमारी मंशा काम के लिए सीमा पार करने वाले लाखों शरणार्थियों (रेफ्यूजीज़) और इमिग्रैंट (अप्रवासी) की दयनीय स्थिति की तरफ ध्यान आकर्षित करने की रही है।

    प्रियंका इन दिनों अमेरिकन सीरीज 'क्वांटिको' के दूसरे सीजन में काम कर रही हैं। इसमें वह लीड रोल में नजर आ रही हैं। इसके पहले सीजन को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था। बता दें कि 'क्वांटिको' की वजह से ही प्रियंका ने फिलहाल कोई बॉलीवुड फिल्म साइन नहीं की है।