कृति सेनन ने सबके सामने सुशांत सिंह राजपूत को जड़ा थप्पड़!
सुशांत की जो अगली फिल्म रिलीज होगी, वो है 'राबता'। दिनेश विजन की इस फिल्म में सुशांत, कृति सेनन के अपोजिट नजर आएंगे। ...और पढ़ें

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत इन दिनों अपनी फिल्म 'एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' की सफलता से बेहद खुश हैं। फिल्म भारत ही नहीं विदेशों में भी अच्छा बिजनेस कर रही है। भारत में ही फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से ऊपर का कलेक्शन कर लिया है। सुशांत आज जहां हैं, वहां तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। खबरों की मानें तो ना चाहते हुए भी उन्हें हीरोइन का थप्पड़ तक खाना पड़ा।
सुशांत की जो अगली फिल्म रिलीज होगी, वो है 'राबता'। दिनेश विजन की इस फिल्म में सुशांत, कृति सेनन के अपोजिट नजर आएंगे। सूत्रों की मानें तो 'राबता' की शूटिंग के दौरान सुशांत को एक सीन में कृति से थप्पड़ खाना था। सुशांत इसके लिए तैयार नहीं थे लेकिन सीन की डिमांड के चलते उन्हें इसके लिए तैयार होना पड़ा।
क्या अलग होने जा रहे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह?
एक वेब पोर्टल की खबर के मुताबिक , 'सुशांत ने पहले तो कृति से थप्पड़ खाने के लिए मना कर दिया था। इसके लिए वह फिल्म के डायरेक्टर दिनेश विजन से भी मिले। सुशांत ने बताया कि वह ऑनस्क्रीन कृति से थप्पड़ नहीं खाना चाहते, इससे उनकी इमेज पर असर पड़ेगा। लेकिन डायरेक्टर ने सीन की डिमांड को देखते हुए इसे नहीं हटाया। दरअसल, सीन में कृति को अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए सुशांत को थप्पड़ मारना था।'
हालांकि 'राबता' के डायरेक्टर दिनेश ने इन खबरों को बकवास बताया है, 'देखिए, सुशांत सिंह राजपूत डायरेक्टर के एक्टर हैं। वह डायरेक्टर के विजन को पूरा करने के लिए कुछ भी करने को तैयार नजर आते हैं। मैंने अभी तक कई फिल्में की हैं, इनमें सबसे ज्यादा कंफर्टेबल मैं सुशांत के साथ रहा।'
इस बार 'बिग बॉस' के घर में इस बड़े क्रिकेटर की भाभी भी!
बता दें कि 'राबता' की ज्यादातर शूटिंग बुडापेस्ट और मॉरिशियस में हुई है। फिल्म अगले साल फरवरी में रिलीज हो रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।