Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिलिए, 'एमटीवी रोडीज 12' के नए विनर प्रिंस नरूला से

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Tue, 30 Jun 2015 06:34 PM (IST)

    यंगस्‍टर्स के बीच पॉपुलर रियलिटी शो 'एमटीवी रोडीज 12' के विनर का नाम सामने आ गया है। चंडीगढ़ के प्रिंस नरूला ने यह खिताब अपने नाम कर लिया है। पिछले स ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। यंगस्टर्स के बीच पॉपुलर रियलिटी शो 'एमटीवी रोडीज 12' के विनर का नाम सामने आ गया है। चंडीगढ़ के प्रिंस नरूला ने यह खिताब अपने नाम कर लिया है। पिछले साल दिसंबर में ऑडिशन के साथ इस रियलिटी शो का आगाज हुआ था, जिसका सफर प्रिंस नरूला के विनर बनने के साथ खत्म हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धौनी के 'हेलिकॉप्टर शॉट' के चक्कर में सुशांत ने तुड़वाई हड्डी

    वह भारत और नेपाल के विभिन्न स्थानों पर 21 प्रतिभागियों में से यह खिताब जीतने में कामयाब रहें। वह रणविजय सिंह के गैंग के सदस्य थे। इस बार का सीजन पहले सीजन की तुलना में बिल्कुल अलग था। एक नए कॉन्सेप्ट के साथ इस बार गैंग लीडर्स और समूहों के साथ रोडीज का सफर शुरू हुआ था।

    टीवी एक्टर का हुआ भयानक एक्सीडेंट, हालत बेहद गंभीर

    पहली बार रघु राम और राजीव लक्ष्मण के बिना इस रियलिटी शो को शूट किया गया था। दोनों पिछले कई सीजन से इसके मेंटर रहे हैं। इस बार रणविजय सिंह, करण कुंद्रा, एशा देओल और मुक्केबाज विजेंद्र सिंह ने मेंटर की भूमिका निभाई।

    'चिड़ियाघर' के चाइल्ड एक्टर मनीष के इलाज में लापरवाही बरतने का दावा

    विनर बनने पर प्रिंस नरूला को एक करिज्मा जेडएमआर मोटरसाइकिल दी गई। इसके साथ ही उन्होंने एमटीवी चैनल के साथ एक प्रोजेक्ट का करार भी किया। अब 'एमटीवी रोडीज 12' के स्थान पर जुलाई से 'एमटीवी स्प्लिट्सविला' का आठवा सीजन शुरू होगा, जिसे सनी लियोन होस्ट करेंगी।