Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखें, सामने आईं प्रेग्‍नेंट रानी मुखर्जी की तस्‍वीरें

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Sun, 13 Sep 2015 02:35 PM (IST)

    अब यह बात तो जगजाहिर हो चुकी है कि बॉलीवुड एक्‍ट्रेस रानी मुखर्जी प्रेग्‍नेंट हैं। कुछ दिनो पहले उनकी भाभी ज्‍योति मुखर्जी ने इस बात की पुष्टि करते हुए यह भी बता दिया था कि अगले साल जनवरी में उनको बच्‍चा हो भी जाएगा।

    Hero Image

    नई दिल्ली। अब यह बात तो जगजाहिर हो चुकी है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी प्रेग्नेंट हैं। कुछ दिनो पहले उनकी भाभी ज्योति मुखर्जी ने इस बात की पुष्टि करते हुए यह भी बता दिया था कि अगले साल जनवरी में उनको बच्चा हो भी जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या आपने सुना भोजपुरी गाने 'लॉलीपॉप लागेलू' का अमेरिकी वर्जन?

    खैर, अब रानी की कुछ ऐसी तस्वीरें भी ट्विटर पर सामने आ गई हैं, जिनमें साफ उनका बेबी बंप नजर आ रहा है। ये तस्वीरें उनके फैन पेज पर पोस्ट की गई हैं। इनमें रानी फ्लोरल मैक्सी पहने नजर आ रही हैं और अपनी कार की तरफ बढ़ती दिख रही हैं।

    हालांकि ये तस्वीरें काफी दूर से खिंची गई हैं, इसकी वजह से ये स्पष्ट तौर पर कोई कह नहीं सकता कि वो किसके साथ थीं। मगर ग्रे ड्रेस में नजर आ रहा एक शख्स, जो बॉटल से पानी पीता नजर आ रहा है, वाे आदित्य चोपड़ा हो सकते हैं।

    रानी ने आदित्य से पिछले साल बहुत ही गुपचुप तरीके से शादी की थी। यह दोनों का पहला बच्चा होगा। रानी आखिरी बार फिल्म 'मर्दानी' में नजर आई थीं और इस फिल्म में उनके काम की सराहना भी हुई थी।

    क्या अब बहन की बेस्ट फ्रेंड पर डोरे डाल रहे हैं अर्जुन कपूर?