Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सीधी साधी प्राची अब होंगी बोल्ड..

    By Edited By:
    Updated: Tue, 21 May 2013 01:35 PM (IST)

    प्राची देसाई ने फैसला किया है कि अब वे हॉट और सेक्सी गर्ल का किरदार निभाएंगी। दरअसल, स्मॉल स्क्रीन से बिग स्क्रीन और अब तक फिल्मों में साफ-सुथरी भूमिक ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    नई दिल्ली। प्राची देसाई ने फैसला किया है कि अब वे हॉट और सेक्सी गर्ल का किरदार निभाएंगी। दरअसल, स्मॉल स्क्रीन से बिग स्क्रीन और अब तक फिल्मों में साफ-सुथरी भूमिकाएं निभाने वाली प्राची देसाई समझ चुकी हैं कि शीर्ष अभिनेत्रियों से मुकाबला करना है तो गर्ल नेक्स्ट डोर की इमेज से बाहर निकलना पड़ेगा।

    प्राची कहती हैं, 'मैं अपने लुक के साथ नए प्रयोग करना चाहती हूं। मैं नए लेवल पर जाना चाहती हूं। मुझे फिल्मों में आए कई साल हो गए, लेकिन अब तक मुझे जो किरदार मिले, उनमें मुझे लुक के संदर्भ में ज्यादा प्रयोग करने का मौका नहीं मिला। मैं जानती हूं कि यदि मैं खुद को नए सांचे में नहीं ढालूंगी, तो दर्शक बोर हो जाएंगे और मैं ऐसा नहीं चाहती हूं। मैं खुद को नए रूप में देखना चाहती हूं। होप कि मुझे ऐसी फिल्में मिलें, ऐसे किरदार मिलें, जिनमें मुझे अपनी इमेज तोड़ने का मौका मिले।

    आगे प्राची ने बताया कि 'रॉक ऑन' और 'वंस अपान अ टाइम इन मुंबई' में मैंने गंभीर लड़की का रोल किया। 'बोल बच्चन' में भी काफी हद तक मेरा रोल सीधी-सादी लड़की का ही था, लेकिन अब मुझे लगता है कि खुद में चेंज लाना जरूरी है। मैं बिंदास और बोल्ड लड़की का रोल करना चाहती हूं।'

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर