प्राची देसाई को अजहरुद्दीन की पहली पत्नी से मिला ये बेहद स्पेशल गिफ्ट
पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की पहली पत्नी नौरीन ने बॉलीवुड एक्ट्रेस प्राची देसाई को फिल्म 'अजहर' की शूटिंग पूरी होने पर एक बेहद स्पेशल गिफ्ट दिया।

मुंबई। पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की पहली पत्नी नौरीन ने बॉलीवुड एक्ट्रेस प्राची देसाई को फिल्म 'अजहर' की शूटिंग पूरी होने पर एक बेहद स्पेशल गिफ्ट दिया और वो है उनका हेयरलूम पर्ल नेकलेस। आपको बता दें कि यह फिल्म अजहरुद्दीन की जिंदगी पर आधारित है, जिसकी मुख्य भूमिका में इमरान हाशमी नजर आएंगे। जबकि उनकी पहली पत्नी का किरदार प्राची ने निभाया है।
'कैबरे' का बोल्ड टीजर रिलीज, बेहद कामुक अंदाज में दिखीं रिचा चड्ढा
नौरीन द्वारा प्राची को दिया गया यह नेकलेस इसलिए भी स्पेशल है, क्योंकि इसे अजहरुद्दीन की दादी ने उन्हें दिया था। प्राची एंटिक ज्वैलरी की शौकिन हैं और उन्होंने भी नौरीन द्वारा दिए गए सपेश्ल गिफ्ट के बदले उन्हें एक डायमंड का ब्रेसलेट दिया। फिल्म 'अजहर' के प्रमोशन के दौरान प्राची अपने गले में वो नेकलेस पहने नजर आएंगी, जिसे नौरीन ने उन्हें दिया है।
मंदना करीमी को इस ड्रेस में देख माधुरी दीक्षित भी हो गईं उनकी कायल!
13 मई को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में एक सीन के दौरान भी उन्होंने यह नेकलेस पहना है। आपको बताते चलें कि अजहरुद्दीन की दूसरी पत्नी के किरदार में नरगिस फाखरी नजर आएंगी। वहीं हुमा कुरैशी भी अहम भूमिका में दिखेंगी। वो ज्वाला गुट्टा बनी हैं, जबकि रवि शास्त्री की भूमिका गौतम गुलाटी ने निभाई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।