Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंदना करीमी को इस ड्रेस में देख माधुरी दीक्षित भी हो गईं उनकी कायल!

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Fri, 25 Mar 2016 01:10 PM (IST)

    मंदना करीमी अब पहचान की मोहताज नहीं रहीं। हाल ही में एक अवॉर्ड शो में तो बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित उनकी तारीफ में पुल बांधते नजर आईं।

    Hero Image

    मुंबई। वैसे तो ईरानी मूल की एक्ट्रेस मंदना करीमी 2014 में ही फिल्म 'भाग जॉनी' से बॉलीवुड में कदम रख चुकी थीं, मगर उन्हें असली पहचान 2015 में रियलिटी शो 'बिग बॉस 9' से मिली। इस शो के दौरान मंदना ने अपने पतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर दी, मगर गौतम गुलाटी विनर निकले। इस बीच, मंदना सेक्स-कॉमेडी फिल्म 'क्या कूल हैं हम 3' में भी नजर आईं, हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनाक्षी सिन्हा ने बताया, क्यों गई थीं करण जौहर के ऑफिस

    खैर, जो भी हो, मगर मंदना अब पहचान की मोहताज नहीं रहीं। हाल ही में एक अवॉर्ड शो में तो बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित उनकी तारीफ में पुल बांधते नजर आईं। ऐसे में जाहिर सी बात है कि मंदना की खुशी का ठिकाना नहीं रहा होगा। दरअसल, इस अवॉर्ड शो में मंदना क्लासी इंडियन आउटफिट में काफी खूबसूरत नजर आईं। हल्के पीले रंग के लहंगे में उन्होंने महफिल लूट ली।

    ऐसे में माधुरी दीक्षित भी उनकी ड्रेस से खासा प्रभावित दिखीं और उन्होंने मंदना की तारीफ करते हुए कह ही दिया कि वो काफी शानदार लग रही हैं। मंदना ने अपने लहंगे के साथ दुपट्टे को सिंपल लेकिन क्रिएटिव तरीके से ओढ़ा था। हो सकता है कि माधुरी दीक्षित को उनका ये स्टाइल जंच गया हो। वैसे माधुरी दीक्षित खुद भी अपने एलेगेंट इंडियन अवतार और आउटफिट्स के लिए काफी पॉपुलर हैं।

    बांद्रा में नाइट आउट के बाद ऑटो की सवारी का लुत्फ उठाते दिखे संजय दत्त