बांद्रा में नाइट आउट के बाद ऑटो की सवारी का लुत्फ उठाते दिखे संजय दत्त
लगता है इन दिनों बॉलीवुड सितारों को ऑटो की सवारी खूब भा रही है। सलमान खान, रितिक रोशन के बाद अब संजय दत्त रात में मुंबई की सड़कों पर इसका आनंद उठाते नजर आए।
मुंबई। लगता है इन दिनों बॉलीवुड सितारों को ऑटो की सवारी खूब भा रही है। सलमान खान, रितिक रोशन के बाद अब संजय दत्त रात में मुंबई की सड़कों पर इसका आनंद उठाते नजर आए और इस दौरान कैमरे में भी कैद हो गए। ये रहीं कुछ तस्वीरें।
बांद्रा-कुर्ली कॉम्प्लेक्स स्थित एक रेस्टोरेंट में नाइट आउट के बाद संजय दत्त ऑटो से वहां से निकले। हाल ही में पुणे की यरवदा जेल से सजा पूरी कर रिहा हुए संजय दत्त वापस अपनी फिल्मी दुनिया में लौट आए हैं।
संजय दत्त अवैध रूप से हथियार रखने के मामले में जेल की सजा काट रहे थे। इस मुश्किल वक्त में उनकी पत्नी मान्यता दत्त ने परिवार को संभाले रखा। अब संजय दत्त अपनी फिल्मों में व्यस्त हो गए हैं। उनकी जिंदगी पर भी फिल्म बनने वाली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।