Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौत की अफवाहों के बाद ट्विटर पर लौटे दिलीप कुमार

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Wed, 26 Nov 2014 03:52 PM (IST)

    सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर निधन की अफवाहों का शिकार होने के बाद दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार ने मंगलवार को खुद ट्वीट करके अपनी अच्छी सेहत की जानकारी दी। उन्होंने अपनी मौत की खबर से परेशान हुए अपने प्रशंसकों का शुक्रिया भी अदा किया। दिलीप कुमार ने ट्वीट किया, 'पूरी

    मुंबई। सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर निधन की अफवाहों का शिकार होने के बाद दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार ने मंगलवार को खुद ट्वीट करके अपनी अच्छी सेहत की जानकारी दी। उन्होंने अपनी मौत की खबर से परेशान हुए अपने प्रशंसकों का शुक्रिया भी अदा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिलीप कुमार ने ट्वीट किया, 'पूरी रात दुनियाभर से फोन कॉल्स आती रही। आपके प्यार, दुआओं और अल्लाह की रहमत का शुक्रिया अदा नहीं किया जा सकता।'

    उन्होंने अपना आखिरी ट्वीट जून में किया था लेकिन अब उन्होंने तय किया है कि वो सोशल मीडिया पर सक्रिय रहेंगे। दिग्गज अभिनेता ने ट्वी ट किया, 'मैं इस मीडियम पर नियमित रूप से सक्रिय रहने की सोच रहा हूं। मैंने फैसल माउथ शट से वो पोस्ट करने के लिए कहा है जो मैं डेडिकेट करता हूं और मेरे लिए आपके मैसेज पढ़ने के लिए कहा है।'

    दिलीप कुमार हाल ही में पत्नी सायरा बानों के साथ सलमान खान की बहन अर्पिता की रिसेप्शन में पहुंचे थे।

    पढ़ेंः ट्विटर पर उड़ी दिलीप कुमार के निधन की अफवाह!

    पढ़ेंः गर्लफ्रेंड से रेप के आरोप में गिरफ्तार ये टीवी अभिनेता