Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनी लियोन बोलीं- कुछ लोग मुझे बॉलीवुड में नहीं जीतने देंगे अवार्ड

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Wed, 15 Apr 2015 05:10 PM (IST)

    सनी लियोन इन दिनों अमेरिका में हैं। लेकिन उनका सारा ध्‍यान अपनी फिल्‍म 'एक पहेली लीला' के बॉक्‍स आफिस कलेक्‍शन पर लगा हुआ है। हालांकि सनी का कहना है क ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। सनी लियोन इन दिनों अमेरिका में हैं। लेकिन उनका सारा ध्यान अपनी फिल्म 'एक पहेली लीला' के बॉक्स आफिस कलेक्शन पर लगा हुआ है। हालांकि सनी का कहना है कि उनकी फिल्म चाहे जितनी चल जाए, लेकिन बॉलीवुड में उन्हें कोई अवार्ड मिलने की उम्मीद नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस एक्ट्रेस को फिल्म पाने के लिए करना पड़ा 'कम्प्रोमाइज'

    एक्ट्रेस सनी लियोन मंगलवार को अमेरिका के लॉस एंजिलिस पहुंच गईं। वहां पहुंचते ही उन्होंने जाहिर किया कि वे यहां पहुंच कर खुश तो हैं लेकिन भारत को खूब मिस कर रही हैं। सनी ने ट्वीट किया 'मुझे उम्मीद है आप सब भारत में मेरी फिल्म 'लीला' देखने जरूर जा रहे होंगे। अभी हाल ही अमेरिका पहुंची हूं। यहां लॉस एंजिलिस में पहुंचकर अच्छा लग रहा है लेकिन ध्यान पूरा भारत में है।'

    इससे पहले एअरपोर्ट से सनी अपनी यह फोटो पोस्ट की और लिखा था 'बोर्डिंग के इंतजार में एअरपोर्ट पर हूं और खूब खूब खूब बोर हो रही हूं।'

    'कंगना रनौत नहीं निभा सकतीं मीना कुमारी का किरदार'

    मंगलवार को दिनभर अमेरिका से सनी ने अपनी फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर बात की और एक ग्राफिक के जरिए यह भी बताया कि सोमवार को भी उनकी फिल्म का कलेक्शन दो करोड़ रुपए से ज्यादा रहा।

    सोमवार तक इस फिल्म ने लगभग 18 करोड़ रुपए कमा लिए थे। मंगलवार को भी सनी ने अपनी फिल्म देखने वालों का शुक्रिया अदा किया और लिखा 'बॉक्स ऑफिस पर एक और बेहतरीन दिन देने के लिए आप लोगों का शुक्रिया।'

    इधर हाल ही में एक अखबार को दिए इंटरव्यू में सनी ने कहा कि वह एक पॉर्न स्टार रही हैं, इसलिए उनका नाम किसी अवार्ड के लिए नॉमिनेट नहीं किया जाता। सनी ने कहा, 'मैंने एडल्ट फिल्मों में काम किया है, इसलिए बॉलीवुड में कुछ लोग मुझसे दूरी बनाकर रखते हैं। मैं अपना नाम किसी अवार्ड फंक्शन में पुकारे जाने की उम्मीद भी नहीं करती। फिर मेरी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चाहे कितना ही कमाल दिखाए। मुझे नहीं लगता बॉलीवुड में मैं कोई अवार्ड जीत पाऊंगी, क्योंकि यहां बहुत से ऐसे लोग हैं जो मुझे जीतते हुए नहीं देखना चाहते।'

    सनी बताती हैं, 'मुझे भी अवार्ड फंक्शन में जाना अच्छा लगता है। मैं चाहती हूं कि अच्छी तरह तैयार होकर अपने पति के साथ अवॉर्ड फंक्शन में जाऊं। मुझे घूमना-फिरना बहुत अच्छा लगता है। इसलिए मैंने निश्चय किया है कि घर से बाहर निकलूंगी और लोगों से मेल-जोल बढ़ाऊंगी। '

    इसे भी पढ़ें: सेक्सुआलिटी पर आधरित नहीं है 'मार्गरीटा विद द स्ट्रा'