Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कंगना रनौत नहीं निभा सकतीं मीना कुमारी का किरदार'

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Wed, 15 Apr 2015 01:17 PM (IST)

    कंगना रनौत कुछ भी बन सकती हैं, लेकिन गुजरे जमाने की बेहतरीन अदाकारा मीना कुमारी का किरदार नहीं निभा सकती हैं।

    मुंबई। कंगना रनौत कुछ भी बन सकती हैं, लेकिन गुजरे जमाने की बेहतरीन अदाकारा मीना कुमारी का किरदार नहीं निभा सकती हैं। ये कहना है मीना कुमारी के सौतेले बेटे का, जिन्हें कंगना में मीना कुमारी बिल्कुल भी झलक नजर नहीं आती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानून हाथ में लेकर दुश्मनों का सफाया करता 'मिस्टर एक्स'

    अमरोही ने कहा है, 'वह कुछ भी कर सकती हैं, लेकिन मीना कुमारी नहीं निभा सकतीं। मेरी छोटी अम्मी बहुत पारंपरिक और बेहद मजबूत व्यक्तित्व वाली शख्सियत थीं, जबकि कंगना इसके उलट हैं। वे उस रोल के मुताबिक हैं ही नहीं।'

    अमरोही ने आगे कहा, 'किसी भी हालत में कंगना इस रोल के साथ न्याय नहीं कर सकतीं।'

    सेक्सुआलिटी पर आधरित नहीं है 'मार्गरीटा विद द स्ट्रा'

    अमरोही ने इस बात से भी इनकार किया कि मनीषा कोइराला उनकी फिल्म में मीना कुमारी का रोल करेंगी। वह बताते हैं, 'मैंने तो उनसे अभी तक बात भी नहीं की है। लेकिन हमारी फिल्म में तीन मीना कुमारी होंगी, क्योंकि यह कहानी उनकी जिंदगी के तीन पड़ावों को बयां करेगी। इसलिए तीन लड़कियों को तो लीड रोल में लेना ही होगा। लेकिन मैं अभी नाम नहीं बता सकता। सिर्फ इतना कह सकता हूं कि तीनों ही फिल्म इंडस्ट्री से होंगी। फिल्म में दो कमाल अमरोही भी होंगे, बाकि आप जान जाएंगे जब फिल्म देखेंगे।'

    फिल्म के नाम 'मीनाबाकमाल' के बारे में अमरोही बताते हैं, 'इस नाम के दो मतलब हैं। एक है अद्भुत मीना और दूसरा है इसमें कमाल अमरोही का नाम भी शामिल है।'

    थिएटर के बाद आईफा में धूम मचाने को तैयार हैं ये फिल्में!
    अमरोही इस बात से भी नाराज है कि हर कोई उनकी मां पर फिल्म बनाना चाह रहा है। उन्होंने दावा किया 'बीते जमाने की और भी कई हीरोइनें हैं जैसे देविका रानी, मधुबाला, गीता दत्त, लेकिन हर कोई मेरी मां के पीछे पड़ा है।'

    अमरोही ने अभी तक धूलिया को इस फिल्म के लिए अनुमति नहीं दी है। वे कहते हैं, 'मैं पहले से ही फिल्म बना रहा हूं और पहला हक तो परिवार का होता है। मेरी फिल्म का काम शुरू हो चुका है। फिल्म का निर्देशन शशिलाल नायर कर रहे हैं।'