Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंट्रोवर्सीज से मैंने जो हासिल करना था, कर लिया: पूनम पांडे

    By rohit guptaEdited By:
    Updated: Wed, 31 Dec 2014 10:59 AM (IST)

    फिल्म 'नशा' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली बोल्‍ड एक्ट्रेस पूनम पांडे ने कहा कि अपने पुराने विवादों से वो जो भी हासिल करना चाहती थी, वो उन्होंने कर लिया है।

    मुंबई। फिल्म 'नशा' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली बोल्ड एक्ट्रेस पूनम पांडे ने कहा कि अपने पुराने विवादों से वो जो भी हासिल करना चाहती थी, वो उन्होंने कर लिया है।

    मेरी कोई हद नहीं, मैं अंग प्रदर्शन के लिए तैयार हूं: राखी सावंत

    पूनम ने कहा, 'एक समय पर मैं विवादों में रहना पसंद करती थी। इतना सारा काम मिलने के बाद अब मुझे विवादों की जरूरत नहीं है। मैं विवादों से जो भी चाहती थी, वो मुझे मिला।' ये बात उन्होंने अपनी पहली तमिल एक्शन फिल्म 'मालिनी एंड कंपनी' की घोषणा करते हुए कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म के निर्देशक वीरू के ने बताया कि आतंकवाद की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में पूनम लीड रोल निभा रही हैं और इस फिल्म में फैंटेसी और रोमांस का मिश्रण भी है। पूनम ने कहा, 'ये एक परफॉर्मेंस ओरिएंटिड रोल है। मेरा खास किरदार है। शायद आप मुझे बिकिनी में देखेंगे, लेकिन मैं काफी कुछ कर रही हूं। मेरे पास कई ऑफर थे लेकिन ये फिल्म काफी अलग है। इसमें एक्शन, इमोशन और बहुत कुछ है।']

    'मेरे पास हॉट बॉडी है और इसे दिखाने में मुझे कोई शर्म नहीं'

    मनीषा फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को महेश राठी ने प्रोड्यूस किया है।

    वीरू ने कहा, 'मालिनी एंड कंपनी एक हीरोइन प्रधान फिल्म है। हमने बैंकॉक में हाल ही में इसके गाने शूट किए हैं और फिल्म अगले महीने के अंत तक रिलीज होगी। फिल्म में महिला की ताकत को दिखाया गया है। फिल्म में दिखाया गया है कि एक महिला क्या करने की ताकत रखती है।'

    लीक हुईं इस हीरोइन की अंतरंग तस्वीरें