देखें, पूजा गौड़ की सबसे अच्छी दोस्त कैसे बन गई एक नन्ही चिडि़या
टीवी एक्ट्रेस पूजा गौड़ आजकल लाइफ अाेके पर शुरू हुए नए सीरियल 'एक नई उम्मीद रोशनी' में नजर अा रही हैं। उन्हें पेट्स बहुत पसंद हैं। हाल ही में उन्हें अपने इस सीरियल के सेट पर एक हमिंग बर्ड मिल गई।
मुंबई। टीवी एक्ट्रेस पूजा गौड़ आजकल लाइफ अाेके पर शुरू हुए नए सीरियल 'एक नई उम्मीद रोशनी' में नजर अा रही हैं। उन्हें पेट्स बहुत पसंद हैं। हाल ही में उन्हें अपने इस सीरियल के सेट पर एक हमिंग बर्ड मिल गई।
पूजा ने बताया, 'बचपन से ही मैं पेट्स के करीब रही हूं। मेरे होमटाउन में मेरे पास दो कुत्ते थे। फिलहाल पेट्स के नाम पर मेरे पास यह चिड़िया है। यह चिड़िया मेरी बेस्ट फ्रेंड है। मैं उसके साथ संपूर्ण महसूस करती हूं। उसके स्मोक कलर की वजह से मैं उसे स्मोकी बुलाती हूं।'
अमिताभ बच्चन ने नहीं मानी मोटर ड्राइवर की सलाह
उन्होंने यह भी बताया, 'जब मैं शूट या ब्रेक से वापस आती हूं तो उसकी आवाज सुनती हूं। मुझे लगता है चिड़िया की देखभाल आसान होती है और उसमें कुत्ते या बिल्ली जितनी मेहनत नहीं होती है। मुझे बड़ी चिड़िया की बजाय चिड़िया का बच्चा पालने की सलाह दी गयी थी, क्योंकि छोटी चिड़िया को जैसे आप पालेंगे वैसी ही बड़ी होगी।'
रास्ते में ही हो गई नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पिता की मौत
पूजा इन दिनों अपने घर के पंखे भी नहीं चला रही हैं। उनका कहना है, 'मैं अपने घर के पंखे बंद रखती हूं, क्योंकि वो उड़ने की कोशिश करती है। मैं चिड़िया को पिंजरे में रखने की हिमायती नहीं हूं। चिड़िया अक्सर परिवार से एक सदस्य की तरह घुलमिल जाती हैं। मुझे तो लगता है इस छोटी हमिंग बर्ड ने मुझे एडॉप्ट कर लिया है। वो मुझे सेट पर मिली थी और तब से उसने मेरे अंगूठे पर बैठना नहीं छोड़ा है।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।