Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पिता का निधन

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Tue, 21 Jul 2015 12:55 PM (IST)

    कुछ समय पहले ही पिता बने बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के सिर से पिता साया उठ गया है। बॉलीवुड में अपनी प्रतिभा के दम पर जगह बनाने वाले बेहतरीन कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पिता का कल शाम निधन हो गया है। वे 76 साल के थे। बताया जा रहा है

    मुंबई। कुछ समय पहले ही पिता बने बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के सिर से पिता साया उठ गया है। बॉलीवुड में अपनी प्रतिभा के दम पर जगह बनाने वाले बेहतरीन कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पिता का कल शाम निधन हो गया है। वे 76 साल के थे। बताया जा रहा है कि वो अस्तपताल भी नहीं पहुंच पाए, रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बी ने कहा, किसान चैनल के लिए नि:स्वार्थ काम किया

    नवाज के पिता उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में रहते थे। खबरों के अनुसार, वे काफी समय से लकवा की चपेट में थे। दिल्ली और मुंबई में भी उनका इलाज कराया गया। सोमवार को जब उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो उन्हें सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) के प्राइवेट अस्पताल तारावती ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही उनका निधन हो गया।

    सबसे पहले इस हीरो को मिला था 'बजरंगी भाईजान' का ऑफर?

    एक तरफ जहां नवाजुद्दीन के पिता गुजर गए हैं, वहीं दूसरी ओर वह कुछ दिनों पहले ही पिता बने हैं। इधर उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'बजरंगी भाईजान' भी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। पिछले दिनों नवाजुद्दीन की अपकमिंग फिल्म 'मांझी...' का ट्रेलर लॉन्च हुआ, जिसे बहुत सराहा जा रहा है।

    बताया जा रहा है कि नवाजुद्दीन के पिता का अंतिम संस्कार आज किया जाएगा। अंतिम संस्कार में बॉलीवुड से जुड़े कई लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।