Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीके ने एक हफ्ते में कमाए 182 करोड़, लेकिन...

    By rohit guptaEdited By:
    Updated: Fri, 26 Dec 2014 01:56 PM (IST)

    आमिर खान की फिल्म 'पीके' बॉक्स-ऑफिस पर लगातार कमाल दिखा रही है। फिल्म ने रिलीज के एक हफ्ते के अंदर ही 182.39 का कलेक्शन कर दिखाया है। इसके साथ ही ये एक हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली साल की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है।

    मुंबई। आमिर खान की फिल्म 'पीके' बॉक्स-ऑफिस पर लगातार कमाल दिखा रही है। फिल्म ने रिलीज के एक हफ्ते के अंदर ही 182.39 का कलेक्शन कर दिखाया है। इसके साथ ही ये एक हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली साल की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फिल्म ने अमेरिका में कमाए 6 अरब रुपए

    'पीके' ने इस साल आई शाहरुख खान की 'हैप्पी न्यू ईयर' और सलमान खान की 'किक' जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।

    लेकिन आमिर अपनी ही फिल्म 'धूम 3' का रिकॉर्ड तोड़ने में नाकामयाब रहे हैं। पिछले साल रिलीज हुई 'धूम 3' ने पहले हफ्ते में 185.50 करोड़ का कलेक्शन किया था, जो पीके की एक हफ्ते की कमाई से ज्यादा है।

    बाप रे! 40 मिनट की परफॉर्मेंस के 11 करोड़ रुपए

    अब ये देखना वाकई दिलचस्प होगा कि क्या 'पीके' 'धूम 3' के कुल कलेक्शन को मात दे पाती है। 'धूम 3' ने कुल 284 करोड़ का कलेक्शन किया था।

    ‘द इंटरव्यू’ अब ऑनलाइन भी उपलब्ध