Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मशहूर लेखक पाउलो ने शाहरुख को भेजा ये सरप्राइज गिफ्ट

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 24 Oct 2015 02:00 PM (IST)

    ब्राजील के मशहूर लेखक पाउलो कोएल्हो ने बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान को हाल ही में एक सरप्राइज दिया। पाउलो ने अपनी बेस्ट सेलिंग नॉवेल 'द एल्केमिस्ट' की एक ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। ब्राजील के मशहूर लेखक पाउलो कोएल्हो ने बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान को हाल ही में एक सरप्राइज दिया। पाउलो ने अपनी बेस्ट सेलिंग नॉवेल 'द एल्केमिस्ट' की एक कॉपी पर ऑटोग्राफ देकर, इसे शाहरुख को भेजा है।

    पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन का बॉलीवुड में खुलकर शुरू हुआ विरोध

    शाहरुख ने ट्विटर पर इस नॉवेल की फोटो पोस्ट की है। इसके साथ उन्होंने ट्वीट किया, 'और जब आप कुछ चाहते हो, तो पूरी कायनात उसे आपसे मिलाने में जुट जाती है। शुक्रिया पाउलो। ये बहुत खास है।'

    इससे पहले शाहरुख ने भी अपनी कई फिल्मों का कलेक्शन पाउलो को भेजा था। पाउलो ने भी इन फिल्मों की सीडी की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा था, 'सोमवार सुबह का शानदार गिफ्ट। अब मुझे ये जानने की जरूरत है कि किस फिल्म से शुरुआत की जाए।'

    इनमें 'चक दे इंडिया', 'रा वन', 'अशोका', 'ओ शांति ओम', 'कभी अलविदा न कहना', 'स्वदेश' और 'डॉन' जैसी फिल्मों की सीडीज थी।

    इससे पहले पाउलो कोएल्हो ने 2010 में आई शाहरुख की फिल्म 'माई नेम इज खान' की ट्विटर पर तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि इस साल उन्होंने इससे बेहतर फिल्म नहीं देखी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'माई नेम इज खान' बेस्ट फिल्म है - पाउलो कोएल्हो