Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह रूख़ के बारे में 'द अल्केमिस्ट' के राइटर ने कही ये बड़ी बात!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Mon, 28 Nov 2016 03:56 PM (IST)

    शाह रूख़ की फ़िल्म 'डियर ज़िंदगी' इस वक्त सिनेमाघरों में है। फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छी शुरुआत ली है।

    मुंबई। इस बात से किसी को इंकार नहीं कि ओवरसीज़ में शाह रूख़ ख़ान सबसे बड़े बॉलीवुड स्टार हैं। किंग ख़ान की जितनी फ़ैन फॉलोइंग विदेशों में है, उतनी किसी बॉलीवुड स्टार की नहीं है, लेकिन एक बेहद मशहूर राइटर ने शाह रूख़ को दुनिया का सबसे बड़ा स्टार बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप किताबों के शौक़ीन हैं, तो आपने वर्ल्ड फेमस बुक 'द अल्केमिस्ट' का नाम ज़रूर सुना होगा, जिसे मशहूर राइटर पाउलो कोल्हो ने लिखा है। पाउलो ही वो राइटर हैं, जिन्होंने शाह रूख़ को दुनिया के सबसे बड़े स्टार का ख़िताब दिया है। दरअसल, पाउलो ने वेबसाइट द गार्जियन डॉट कॉम पर पब्लिश हुई एक रिपोर्ट को शेयर किया है, जिसमें शाह रूख़ के करियर को कवर किया गया है। इस आर्टिकल में बताया गया है कि फोर्ब्स मैगज़ीन के मुताबिक़ शाह रूख़ की सिर्फ़ 2016 में कमाई 226 करोड़ रुपए से ज़्यादा हो चुकी है।

    डियर ज़िंदगी का बॉक्स ऑफ़िस पर शानदार प्रदर्शन, कमाए इतने करोड़

    पाउलो ने लिखा है- ''द गार्जियन सही है। शाह रूख़ दुनिया के सबसे बड़े मूवी स्टार हैं।'' पाउलो की इस तारीफ़ के जवाब में शाह रूख़ ने उनका शुक्रिया अदा किया है।

    कैसा ब्रेकअप! सलमान तो यूलिया के साथ कर रहे हैं पार्टी

    शाह रूख़ की फ़िल्म 'डियर ज़िंदगी' इस वक्त सिनेमाघरों में है। फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छी शुरुआत ली है। दिलचस्प बात ये है कि पाउलो की ज़्यादातर किताबें ज़िंदगी के बारे में होती हैं और 'डियर ज़िंदगी' भी ज़िंदगी जीने की कला सिखाती है।