Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसा ब्रेकअप! सलमान तो यूलिया के साथ कर रहे हैं पार्टी, देखें तस्वीरें

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Mon, 28 Nov 2016 01:08 PM (IST)

    हाल ही में मुंबई लौटीं यूलिया सलमान की स्टेप मॉम हेलन और डैड सलीम ख़ान की बर्थडे पार्टी पर हुई पार्टी में भी नज़र आई थीं। ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। सलमान ख़ान और यूलिया वंतूर के रिश्ते को लेकर तमाम तरह की ख़बरें आती हैं। हाल ही में सुनने को मिला कि यूलिया ने हार मान ली है क्योंकि कल्चरल डिफ़रेंसेज के चलते उन्हें नहीं लगता कि वो यहां एडजस्ट हो पाएंगी, लेकिन अगर ये ख़बर मिले, कि यूलिया मुंबई में सलमान के साथ ऐसी पार्टी अटेंड कर रही हैं, जहां वो अपनी फ़ैमिली मेंबर्स के साथ ही जाते हैं तो फिर इसे क्या कहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीती रात मलायका अरोरा ख़ान की छोटी बहन अमृता अरोरा ने अपने घर पर एक पार्टी दी थी, जिसमें बॉलीवुड से उनके क़रीबी दोस्त पहुंचे। इस पार्टी में प्रिग्नेंट करीना कपूर ख़ान, सैफ़ अली ख़ान, करिश्मा कपूर भी शामिल हुए। मगर स्पेशल प्रेजेंस सलमान ख़ान और यूलिया की रही। ख़ास बात ये भी है कि यूलिया सलमान के साथ उनकी कार से ही अमृता के घर पहुंची थीं।

    एक्स ब्वॉयफ्रेंड का क़र्ज़ चुकाकर बेघर हुई ये टॉप हॉलीवुड एक्ट्रेस

    #terracenights #home #noplacelikehome

    A photo posted by Amrita Arora (@amuaroraofficial) on

    हाल ही में मुंबई लौटीं यूलिया सलमान की स्टेप मॉम हेलन की बर्थडे पार्टी पर हुई पार्टी में भी नज़र आई थीं और बाद में सलीम ख़ान का जन्म दिन की पार्टी में फ़ैमिली के साथ से सेलिब्रेट किया। यूलिया ने हिमेश रेशमिया के साथ एक गाना भी रिकॉर्ड किया है।