Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेरिस हमले पर मल्लिका शेरावत बोलीं, 3 से ज्‍यादा नकाबपोश हमलावरों ने मुझे...

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Sun, 20 Nov 2016 08:55 AM (IST)

    मल्लिका शेरावत पर पेरिस में हमला हुआ था। हमले के वक्त उनके ब्वॉयफ्रेंड साइरिल ऑक्जेनफेंस उनके साथ थे। हमलावरों ने दोनों पर पहले आंसू गैस का स्प्रे मारा फिर दोनों लोगों की पिटाई भी की थी।

    नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत पर पिछले दिनों पेरिस में हमला हुआ था। हमले के वक्त उनके ब्वॉयफ्रेंड साइरिल ऑक्जेनफेंस उनके साथ थे हमलावरों ने पहले आंसू गैस का स्प्रे मारा फिर दोनों की पिटाई की। मल्लिका का कहना है कि वह एक मजबूत महिला हैं, इसलिए उन्हें गिराने के लिए 3 से ज्यादा हमलावरों लगना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मल्लिका ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में इस घटना के बारे में विस्तार से बताया, साथ ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया है। इसमें उन्होंने बताया है कि वह एक मजबूत महिला हैं। मल्लिका ने इंटरव्यू देते हुए अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर फैन्स के साथ शेयर की है। इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मुझे नीचे गिराने के लिए तीन से ज्यादा नकाबपोश हमलावरों को कोशिश करनी पड़ी। मैं एक मजबूत महिला हूं।' बता दें कि मल्लिका अपनी सेहत का बेहद ध्यान रखती हैं। वह शुद्ध शाकाहारी हैं और रोजाना योगा भी करती हैं।

    It takes more than 3 masked men to take me down, I am a strong woman. Talking to @cnn @cnni

    A photo posted by Mallikasherawat (@mallikasherawat) on

    गौरतलब है कि मल्लिका शेरावत पर पेरिस में हमला हुआ था। हमले के वक्त उनके ब्वॉयफ्रेंड साइरिल ऑक्जेनफेंस उनके साथ थे। हमलावरों ने दोनों पर पहले आंसू गैस का स्प्रे मारा फिर दोनों लोगों की पिटाई भी की थी। स्थानीय पुलिस ने बताया कि ये घटना 11 नवंबर की रात हुई। बताया गया कि मल्लिका और उनके ब्वॉयफ्रेंड जब अपने फ्लैट के अंदर गए तो कुछ नकाबपोश हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच में जुटी है। लेकिन अभी तक हमलावरों का कुछ पता नहीं चल पाया है।

    मल्लिका सेहरावत की 'रहस्यमय चुप्पी', फैन्स परेशान, ट्विटर भी ख़ामोश!